अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन कैंपेन, डेमोक्रेट्स ने अगस्त में जुटाए 36.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर
03-Sep-2020 9:03 AM
बाइडेन कैंपेन, डेमोक्रेट्स ने अगस्त में जुटाए 36.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर

वाशिंगटन, 3 सितंबर (आईएएनएस) डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के राष्ट्रपति अभियान और ज्वॉइंट फंडरेजिंग समितियों ने अगस्त में 36.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। ऐसे में बिडेन कैंपेन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के फंडरेजिंग के लिए एक नया मासिक रिकॉर्ड बनाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बिडेन ने बुधवार को समर्थकों को ईमेल में लिखा, "हमने एक साथ अगस्त में 36.45 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। इस आंकड़े ने मुझे चकित कर दिया है।" उन्होंने आगे लिखा, "और हमने इसे सही तरीके से जुटाया है, देश भर के लोगों ने इस अभियान में अपना हिस्सा देकर, एक ऐसे भविष्य में योगदान दे रहे हैं, जिसे हम अपने बच्चों और उनके बच्चों के लिए चाहते हैं।"

बाइडेन कैंपेन ने कहा कि ऑनलाइन दान में कुल 20.5 करोड़ डॉलर या 57 प्रतिशत का योगदान है, जो कि "अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में ऑनलाइन फंडरेजिंग का सबसे शानदार महीना" है।

बाइडेन कैंपेन ने कहा कि कुल 40 लाख लोगों ने इसमें योगदान दिया है, जिसमें अगस्त में 15 लाख नए दानकर्ता शामिल हैं। साथ ही कहा कि अभियान में योगदान का 95 प्रतिशत जमीनी स्तर पर समर्थकों की ओर से मिला है।

गौरतलब है कि बाइडेन ने अगस्त में अपने उपराष्ट्रपति पद के चयन को लेकर घोषणा की थी, जिसके लिए उन्होंने कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस को चुना है। वहीं पहली बार वर्चुअल डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपनी पार्टी के नामांकन को आधिकारिक तौर पर स्वीकार भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news