अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में 6 महीने बाद खुले शैक्षणिक संस्थान
15-Sep-2020 3:39 PM
पाकिस्तान में 6 महीने बाद खुले शैक्षणिक संस्थान

इस्लामाबाद, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान फिर से खुल गए। कोविड-19 महामारी के कारण ये छह महीने से बंद थे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा किया कि फिर से खोलने के पहले चरण में, सभी हायर एडुकेशन इंस्टीट्यूशन - कक्षा नौ से 12 तक और उससे ऊपर - मंगलवार से कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे।

दूसरे चरण में, माध्यमिक विद्यालय फिर से खुलेंगे और तीसरे चरण में, प्राथमिक विद्यालय फिर से शुरू होंगे।

सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार, सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए मास्क अनिवार्य है, जबकि स्कूल प्रशासन को गेट पर सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।

सरकार के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि कोई मॉर्निग असेंबली नहीं होगी और कक्षाओं में प्रवेश करने से पहले छात्रों के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी।

इसके अलावा, छात्रों को कक्षाओं में कुर्सियों के बीच एक सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करनी होगी, जबकि सभी संस्थानों के मुख्य गेट पर फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई।

गौरतलब है कि 7 सितंबर को, संघीय और प्रांतीय सरकारों के एक संयुक्त निर्णय के अनुसार, अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news