अंतरराष्ट्रीय

सत्ता नहीं छोड़ने की धमकी देने वाले ट्रम्प ने व्हाइट हाउस से अपना बोरिया बिस्तरा लपेटना शुरू कर दिया
27-Sep-2020 11:04 AM
सत्ता नहीं छोड़ने की धमकी देने वाले ट्रम्प ने व्हाइट हाउस से अपना बोरिया बिस्तरा लपेटना शुरू कर दिया

ट्रम्प कई बार यह धमकी दे चुके हैं कि अगर वह चुनाव हार जाते हैं तो आसानी से सत्ता नहीं छोड़ेंगे और तब तक राष्ट्रपति के रूप में काम करते रहेंगे, जब तक चुनाव के नतीजों का फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट से नहीं हो जाएगा।

इस बीच, अमरीका की पोलिटिको पत्रिका ने व्हाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ट्रम्प की टीम ने शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इन दिनों व्हाइट हाउस की सबसे व्यवस्थित संचालन इकाइयों में से एक संभावित सत्ता हस्तांतरण की योजना बनाने में व्यस्त है।

ट्रम्प हालिया दिनों में कई बार पोस्टल मतों के बारे में संदेह जता चुके हैं और अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन पर नशा करने और सोते रहना का आरोप लगाकर धमकी दे चुके हैं कि वह इतनी आसानी से सत्ता नहीं छोड़ेंगे, जबकि उनके शीर्ष सहयोगी क्रिस लिडेल पिछले कई हफ़्तों से बाइडन को संभावित सत्ता हस्तांतरण की योजना तैयार कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस के जानकार सूत्रों का कहना है कि लिडेल एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिन्हें सत्ता के हस्तांतरण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले अमरीकी न्यायपालिका ने कहा था कि नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन के जीतने की स्थिति में सत्ता के हस्तांतरण के लिए शुरूआती चरणों पर काम शुरू हो जाना चाहिए।

राष्ट्रपति पद के हस्तांतरण के केन्द्र के प्रमुख डेविड मारचिक का कहना है कि उन्होंने नियमों के पालन पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रखा है और यह काम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए सत्ता हस्तांतरण का काम अंजाम देने वाली टीम के एक पूर्व अधिकारी का कहना है कि मुझे नहीं लगता, ट्रम्प को इन गतिविधियों की जानकारी नहीं होगी।

व्हाइट में ट्रम्प के निकट सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति को लिडेल की गतिविधियों की पूरी जानकारी है और वह क़ानून के अनुसार सत्ता के हस्तांतरण के लिए तैयार हैं।(parstoday)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news