अंतरराष्ट्रीय

नियम का उल्लंघन करने पर कराची में सील किए गए मैरिज हॉल, रेस्तरां
02-Oct-2020 4:57 PM
नियम का उल्लंघन करने पर कराची में सील किए गए मैरिज हॉल, रेस्तरां

कराची, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य संबधी दिशानिदेशरें और कोविड-19 के मानकों के अनुपालन में विफल रहने के कारण कराची में छह मैरिज हॉल और 103 रेस्तरां सील कर दिए गए हैं। इनके एक बयान के हवाले से डॉन न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, गिलगित-बाल्टिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और यहां की राजधानी इस्लामाबाद सहित सभी प्रांतों को महामारी के चलते सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य दिशानिर्देशों और मानकों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों से भी नियमों के उल्लंघन की दिशा में पर्याप्त ध्यान देने का आग्रह किया गया है, खासकर रेस्तराओं और मैरिज हॉल पर अधिक गौर फरमाने के आदेश हैं क्योंकि ये दो ऐसी जगहें हैं, जहां महामारी के पनपने के ज्यादा आसार हैं।

पिछले हफ्ते कराची में पुष्ट मामलों की संख्या में हुई अचानक वृद्धि से इस ओर पहल की शुरूआत की गई है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को सिंध सरकार ने कराची और इसके आसपास के क्षेत्रों में मिनी स्मार्ट लॉकडाउन का विस्तार किया क्योंकि मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही थी। शहर के दक्षिणी जिला क्षेत्रों के दो इलाकों की पहचान नए हॉटस्पॉट के रूप में की गई। इन्हें दो हफ्ते के लिए मिनी स्मार्ट लॉकडाउन के तहत रखा गया।

शुक्रवार को एनसीओसी की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, योजना और विकास मंत्री असद उमर ने ट्वीट किया, "कोविड के प्रसार में इंडोर रेस्तराओं और मैरिज हॉल का काफी ज्यादा योगदान देखने को मिल रहा है। एनसीओसी ने सभी प्रांतों और संघी इकाइयों को इन स्थानों पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया है।"

शुक्रवार तक, पाकिस्तान में कोरोनवायरस के कुल मामलों की संख्या 313,167 हो गई है, जबकि 6,497 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news