अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप अस्पताल के बाहर समर्थकों से मिलने पहुंचे
05-Oct-2020 2:03 PM
ट्रंप अस्पताल के बाहर समर्थकों से मिलने पहुंचे

वाशिंगटन, 5 अक्टूबर। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल व्हाइट हाउस से दूर वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं। लेकिन रविवार को सभी चौंकाते हुए वो अस्पताल के बाहर मौजूद अपने समर्थकों से मिलने पहुंचे और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। हालांकि वो कार में ही बैठे रहे और बाहर नहीं निकले। इस मौके पर ट्रंप ने मास्क पहन रखा था। वैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों को पता था कि राष्ट्रपति आज अस्पताल से बाहर निकल सकते हैं।
राष्ट्रपति के एक डिप्टी असिस्टेंट के अनुसार एक मेडिकल टीम ने कार में उनके बाहर निकलने की इजाजत दी थी। उनके अनुसार इस ड्राइव पास्ट के दौरान कार चलाने वाले कर्मचारी और मोटककेड में शामिल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए थे।
इससे पहले वॉल्टर रीड अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके बाहर जाने को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उनके साथ कार में रहने वाले व्यक्ति के संक्रमित होने का जोखिम कहीं अधिक है।
कोरोना को लेकर चर्चा में रहे हैं ट्रंप
अमरीका में कोरोना वायरस की स्थिति को संभालने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही निशाने पर रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस सरप्राइज विजिट से पहले सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की उसमें यह भी कहा कि उन्होंने इस वायरस के बारे में बहुत कुछ सीखा है।
इससे पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति के डॉक्टरों ने कहा था कि ट्रंप की हालत में लगातार सुधार हो रहा हैं और शायद उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाए। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम के सदस्य सीन कॉनले ने बताया कि इलाज के दौरान दो बार ट्रंप का ऑक्सीजन स्तर गिरा। इलाज के दौरान उन्हें डेक्सामेथासोन नामक स्टेरॉयड भी दी गई।
डॉक्टर सीन कॉनले
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट करके अपने और अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी थी।
डॉ. कॉनले ने बताया कि जब से राष्ट्रपति ट्रंप का टेस्ट पॉजिटिव आया है उन्हें एक बार ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी है। ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह के कयासों और झूठी खबरों पर विराम लगाते हुए डॉ। कॉनले ने यह सारी जानकारी साझा की। इससे पहले ट्रंप का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि उन्होंने ट्रंप को ऑक्सीजन दिए जाने की बात पहले नहीं बताई थी ताकि उनकी टीम का उत्साह बना रहे।
ट्रंप ने वायरस के बारे में क्या कहा
सोमवार को ट्रंप ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए वायरस के बारे में बात की और कहा कि अस्पताल में रह कर उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ सीखा है।
इस दौरान वो सूट में नजर आए लेकिन उन्होंने टाई नहीं पहनी थी। अपने संदेश में उन्होंने कहा, मैंने कोविड के बारे में बहुत कुछ सीखा। मैंने इसे वाकई उसी तरह सीखा जैसे कुछ लोग सीखने के लिए स्कूल जाते हैं। यह वास्तविक स्कूल है। यह ऐसा नहीं है कि किताब पढक़र किसी विषय के बारे में समझ लिया जाए। मुझे ये हुआ और मैंने इसे समझा। यह एक बेहद दिलचस्प चीज है और मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा।
ट्रंप ऐसे वक्त कोरोना संक्रमित हुए हैं जब अमरीका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ट्रंप का मुकाबला इस बार डेमोक्रेटिक नेता जो बिडेन से है।
ट्रंप का इलाज कर रहे डॉ. कॉनले ने वॉल्टर रीड मिलिट्री मेडिकल सेंटर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से ट्रंप का ऑक्सीजन लेवल दो बार कम हुआ था।
पहली बार शुक्रवार को (स्थानीय समय)। उस वक्त वो व्हाइट हाउस में ही थे और उन्हें तेज बुखार था। उस समय उनका ऑक्सीजन लेवल 94 फीसदी के नीचे आ गया था। एक स्वस्थ व्यक्ति का ऑक्सीजन स्तर 95 फीसदी तक होता है।
डॉ. कॉनले ने बताया कि तब राष्ट्रपति को करीब एक घंटे के लिए ऑक्सीजन दिया गया था और उसके बाद उन्हें वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर ले आया गया। दूसरी बार उनका ऑक्सीजन लेवल शनिवार को नीचे आ गया। उस वक्त उनका ऑक्सीजन लेवल 93 फीसदी के नीचे चला गया था।
डॉ. कॉनले ने यह नहीं बताया कि उन्हें दोबारा भी ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी या नहीं लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर उसकी जरूरत पड़ी भी थी तो यह बेहद सीमित थी।
डॉ कॉनले ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने ट्रंप की हालत को देखते हुए उन्हें डेक्सामेथासोन देने का फैसला किया। कई शोध में पाया गया है कि डेक्सामेथासोन अस्पताल में कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों को बीमारी से लडऩे में मदद करता है।
डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना, सियासी असर क्या?
ट्रंप के लिए कितना खतरा
ट्रंप अभी 74 साल के हैं और उनकी गिनती मोटे लोगों में की जाती है। ऐसे लोगों के लिए कोविड-19 का खतरा दूसरों की तुलना में अधिक होता है।
शुक्रवार को उन्हें एक प्रायोगिक ड्रग कॉकटेल इंजेक्शन दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने पांच दिन का एंटी-वायरल रेमेडिसविर डोज भी लेना शुरू कर दिया था। राष्ट्रपति ट्रंप का इलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम के ब्रायन गैरीबाल्डी का कहना है, राष्ट्रपति अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। और आज हम उन्हें कुछ खिलाने-पिलाने की कोशिश करेंगे।
डॉ. कॉनले ने बताया कि शुक्रवार के बाद से ट्रंप को बुखार नहीं आया है और उनका लीवर और किडनी सामान्य हैं। लेकिन डॉ। कॉनले ने लंग स्कैन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
फंडरेजर का आयोजन ट्रंप नैशनल गोल्फ क्लब में हुआ था।
होगी 206 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि ट्रंप और व्हाइट हाउस के आला अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उन लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी जो संभवत: इन अधिकारियों के संपर्क में आए हों।
ट्रंप की टीम ने न्यूजर्सी स्वास्थ्य विभाग को बताया है कि ट्रंप की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले गुरुवार को वो एक फंडरेजर में शामिल हुए थे जिसमें कम से कम 206 लोग भी थे जो उनके संपर्क में आए थे।
न्यूजर्सी स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि वो सभी से संपर्क कर उन्हें बता रहे हैं कि वो जोखिम में हो सकते हैं, इसलिए वो कोरोना के लक्षणों के लिए अपनी जांच करते रहें। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news