राष्ट्रीय

फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया
19-Oct-2020 3:42 PM
फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

श्रीनगर, 19 अक्टूबर| जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को सोमवार को श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के दौरान फंड का कथित रूप से दुरुपयोग करने के मामले में बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री को समन जारी किया था और उन्हें जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में 43 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया।

बीसीसीआई ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के प्रचार के लिए अनुदान के रूप में 2002 से 2011 तक धन दिया था, जिसमें से कथित रूप से 43.69 करोड़ रुपये का घपला कर लिया गया।

फारूक अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के घर पर कोई छापे नहीं मारे जा रहे हैं और ईडी द्वारा उनके पिता को तलब किया जाना महज एक राजनीतिक प्रतिशोध है।

उमर ने ट्वीट किया, "पार्टी जल्द ही ईडी के समन का जवाब देगी। गुपकर घोषणा के लिए पीपल्स अलायंस के गठन के बाद आने वाले दिनों में यह राजनीतिक प्रतिशोध से कम नहीं है। रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि डॉ. साहब के आवास पर कोई छापेमारी नहीं की जा रही है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news