ताजा खबर

युद्धपोत आईएनएस कावरत्ती में बीएसपी का इस्पात
25-Oct-2020 7:31 PM
युद्धपोत आईएनएस कावरत्ती में बीएसपी का इस्पात

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

भिलाईनगर, 25 अक्टूबर । भिलाई बिरादरी के लिए एक और गौरव की बात है। 22 अक्टूबर भारतीय नौसेना और हमारे देश की सुरक्षा को सुदृढ़ करने की एक महत्वपूर्ण तारीख साबित हुई है। इस दिन थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने विशाखापट्नम में भारतीय नौसेना में देश में बनी कमोर्टा क्लास की चार पनडुब्बी रोधी युद्धपोत (एएसडब्ल्यू) में से आखिरी आईएनएस कावरत्ती को शामिल किया। यह सेल व बीएसपी के लिए एक गौरवशाली मुकाम है क्योंकि यह युद्धपोत भिलाई इस्पात संयंत्र के लोहे से बना है।

भिलाई इस्पात संयंत्र सहित संपूर्ण सेल बिरादरी के लिए यह गर्व का विषय है कि कमोर्टा क्लास की चार 4 जंगी जहाजों के निर्माण में बीएसपी के प्लेट मिल से निर्मित 4700 टन डीएमआर प्लेटों का उपयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त 865 टन डीएमआर प्लेट राउरकेला स्टील प्लांट तथा 7200 टन बोकारो स्टील प्लांट से उत्पादित इस्पात का प्रयोग इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजना में किया गया है। इससे पूर्व भी बीएसपी व आरएसपी ने युद्धपोत निर्माण के लिए डीएमआर प्लेटों की आपूर्ति की है।

दुश्मन के राडार की पकड़ में नहीं आ सकता

भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने आईएनएस कावरत्ती को भारतीय नौसेना के सुपुर्द करते हुए कहा कि पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस ये स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस कावरत्ती कई मायनों में बेहद खास है। ये एक स्टील्थ वारशिप है यानी ये दुश्मन के राडार की पकड़ में नहीं आ सकता है। इसका डिजाइन डायरेक्टरेट ऑफ नेवल डिजाइन ने तैयार किया था और इसको कोलकाता के गार्डनरीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने तैयार किया है। सेना प्रमुख ने आगे बताया कि यह 90 प्रतिशत स्वदेशी युद्धपोत है। इस युद्धपोत में ऐसे सेंसर भी लगे हैं जो पनडुब्बियों का पता लगाने के साथ-साथ उनका पीछा करने में सक्षम हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news