राष्ट्रीय

एएमडी ने वैज्ञानिक शोध के लिए लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज जीपीयू
17-Nov-2020 7:41 PM
एएमडी ने वैज्ञानिक शोध के लिए लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज जीपीयू

नई दिल्ली, 17 नवंबर | एएमडी ने मंगलवार को वैज्ञानिक शोध में तेजी लाने के लिए दुनिया का सबसे तेज एचपीसी जीपीयू और पहले एक्स86 सर्वर जीपीयू को लॉन्च करने की घोषणा की। एएमडी ने अपने इस उत्पाद को इंस्टिंक्ट एमआई100 एक्सलेरेटर नाम दिया है।

इस जीपीयू का निर्माण एएमडी सीडीएनए आर्किटेक्चर पर हुआ है और इसमें लगा एएमडी चिप इसे दूसरी पीढ़ी के एएमडी ईपीवाईसी प्रोसेसर से जोड़ने के साथ ही हाई परफॉर्मेंस कम्पयूटिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए सक्षम बनाता है।

कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि यह जीपीयू कम्पयूटर को काफी सक्षम बनाता है और इससे आने वाले समय में उन्नत शोध कार्यक्रमों में तेजी आ सकेगी।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news