अंतरराष्ट्रीय

...तो यूएई पर कर देंगे हमला! ईरान ने क्राउन प्रिंस को सीधे दी बड़ी धमकी... यूएई में हंगामा
01-Dec-2020 9:50 AM
...तो यूएई पर कर देंगे हमला! ईरान ने क्राउन प्रिंस को सीधे दी बड़ी धमकी... यूएई में हंगामा

तेहरान 1 दिसंबर( फारस न्यूज़). ट्रम्प के अंतिम काल में ईरान के खिलाफ कार्यवाही की आशंकाओं के मध्य और ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीज़ादे की हत्या के बाद ईरान ने यूएई के क्राउन प्रिंस से सीधे संपर्क करके  कहा है कि अगर अमरीका ने ईरान के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही की तो ईरान यूएई पर हमला कर देगा।

'मिडिल ईस्ट आई' ने इस खबर का उल्लेख करते हुए कहा है कि उसे यूएई के एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

'मिडिल ईस्ट आई' ने लिखा कि परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीज़ादे की हत्या के बाद ईरान में हाई अलर्ट है और इस हमले के पीछे इस्राईल का हाथ होने की बात कही जा रही है जबकि ईरान पर अमरीकी हमले की भी आशंका प्रकट की जा रही है।

'मिडिल ईस्ट आई' को यूएई के उच्चाधिकारी ने बताया है कि ईरान ने यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन ज़ायद को सीधे यह धमकी दी है और बीच में कोई मध्यस्थ नहीं था।

सूत्र ने 'मिडिल ईस्ट आई' को बताया है कि ईरान ने बिन ज़ायद से कहा है कि हम फख्रीज़ादे ही हत्या के लिए तुम को ज़िम्मेदार समझेंगे।

परशियन गल्फ में ईरान की सीमा से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यूएई ट्रम्प का बेहद करीबी घटक है और उसने हालिया दिनों में इस्राईल के साथ भी संबंध स्थापित किये हैं और  सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सहयोग भी आरंभ कर दिया है।

यूएई के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से 'मिडिल ईस्ट आई' ने लिखा है कि ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीधे मोहम्मद बिन ज़ायद से संपर्क किया और यूएई पर हमला करने की धमकी दी जिसके कुछ ही घंटे बाद, यूएई ने ईरानी वैज्ञानिक फख्रीज़ादे की हत्या की आलोचना में बयान जारी किया और विदेश मंत्रालय ने इस कार्यवाही को इलाक़े में तनाव बढ़ाने वाली घटना बताया।

'मिडिल ईस्ट आई' ने लंदन में यूएई के दूतावास से संपर्क करके इस बारे में सवाल किया लेकिन यूएई के दूतावास ने कोई जवाब नहीं दिया।

'मिडिल ईस्ट आई' के अनुसार इस्राईली मीडिया में यूएई में इस्राईलियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news