अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी में कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
02-Dec-2020 12:40 PM
जर्मनी में कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

पश्चिमी जर्मन शहर ट्रियर में पुलिस ने कहा कि शहर में पैदल वाले इलाके में एक कार के घुसने से हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि 51 वर्षीय ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

   (dw.com)

स्थानीय पुलिस ने कहा कि मंगलवार को एक कार से टकरा जाने के कारण पश्चिमी जर्मन शहर ट्रियर के एक पैदल यात्री क्षेत्र में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया, "पैदल यात्री क्षेत्र में कई लोग घायल हुए हैं, जो कार की चपेट में आ गए थे. कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है." एक संवाददाता सम्मेलन में, अधिकारियों ने कहा कि चालक एक 51 वर्षीय जर्मन था, जिसकी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

राइनलैंड-पलैटिनेट प्रांत की मुख्यमंत्री मालू ड्रायर ने अपने गृहनगर ट्रियर की हुई घटना पर सदमे का इजहार किया है. उन्होंने इसे शहर और देश के लिए "एक भयानक दिन" बताया. उन्होंने कहा, "मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है. मैं उन सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं." मालू ड्रायर ने कहा कि हमले में मरने वालों में एक बच्चा भी था.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की. चांसलर के प्रवक्ता स्टेफान जीबर्ट द्वारा ट्वीट किए गए एक बयान में चांसलर ने कहा, "ट्रियर की खबर ने मुझे बहुत दुखी किया है." उन्होंने कहा, "मेरी सहानुभूति उन लोगों के रिश्तेदारों के है, जिनका जीवन अचानक और हिंसक रूप से समाप्त हो गया."

वजह का पता नहीं

पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने को कहा है. आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत मदद पहुंचाई और पुलिस ने घटना की जांच शुरु की है. संदिग्ध व्यक्ति के इरादे के बारे में अधिकारियों ने चुप्पी बना रखी है, हालांकि घटना के तुरंत बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया था. राइनलैंड-पलैटिनेट राज्य की पुलिस ने जनता से इस घटना के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने को कहा है. पुलिस ने ट्वीट किया है, "कृपया अफवाहें न फैलाएं. विश्वसनीय जानकारी @PolizeiTrier के कर्मचारियों से प्राप्त की जा सकती है."

ट्रियर पुलिस ने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर घटनास्थल परली गई तस्वीरें और वीडियो साझा न करें, इसके बजाय उन्हें सीधे अधिकारियों को भेजें.

सदमे में गवाह

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का भयावह वर्णन किया है. उनके अनुसार कार जानबूझकर खरीदारी के क्षेत्र में घुसी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रियर के मेयर वोल्फराम लाइबे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अब तक लगभग 15 घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास एक ड्राइवर है जो शहर में तबाही मचाई. हमारे पास दो मृत हैं और 15 से अधिक घायल हैं, उनमें से कुछ को गंभीर चोट लगी हैं."

 मेयर ने एक समाचार सम्मेलन में अपने आंसुओं पर काबू करते हुए कहा, "मैं अभी शहर के केंद्र में गया था और यह भयावह था," उन्होंने ब्रॉडकास्टर एन-टीवी को बताया कि इस घटना के गवाह लोग "पूरी तरह सदमे" में थे.

एमजे/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news