राष्ट्रीय

नर्सो की हड़ताल : आपातकालीन सेवाओं में कटौती कर सकता है एम्स
15-Dec-2020 2:12 PM
नर्सो की हड़ताल : आपातकालीन सेवाओं में कटौती कर सकता है एम्स

आशीष श्रीवास्तव

नई दिल्ली, 15 दिसंबर | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नर्सिग स्टाफ द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर मेडिकल इंस्टीट्यूट अपनी आपातकालीन सेवाओं में कटौती कर सकता है। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने आईएएनएस को यह जानकारी दी।

इस रिपोर्ट के समय इसके निदेशक रणदीप गुलेरिया सहित देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थान के शीर्ष अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही थी।

अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुई हैं और चल रही हड़ताल के मद्देनजर गंभीर रोगियों की सुध नहीं ली जा रही है।

मेडिकल सुपरिटेन्डेंट (एमएस) डीके शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, प्रशासन ने सभी जूनियर, रेजिडेंट और वरिष्ठ डॉक्टरों को उन नर्सों के बजाय काम करने के लिए कहा है जो वर्तमान में वेतन की मांग सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।

संविदा वेतन पर नर्सिग अधिकारियों को भर्ती करने के अस्पताल के फैसले के खिलाफ एम्स की लगभग 5,000 नर्सें सोमवार दोपहर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

इस बीच, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अस्पताल प्रशासन को 20 मई, 2002 को पारित दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चल रही हड़ताल को तत्काल समाप्त करने का निर्देश दिया है, जहां अदालत द्वारा एक आचार संहिता लगाई गई थी, जो एम्स के किसी भी कर्मचारी या फैकल्टी सदस्य को 'किसी भी कारण से' सेवाओं को बाधित करने से मना करता है।

सोमवार को जारी देर शाम के एक आदेश में, मंत्रालय ने यह भी धमकी दी थी कि इसके निर्देश का पालन न करने को अपराध माना जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news