अंतरराष्ट्रीय

कोरोनाः एक और ख़तरनाक रूप, दक्षिण अफ़्रीका से पहुँचा ब्रिटेन
24-Dec-2020 1:32 PM
कोरोनाः एक और ख़तरनाक रूप, दक्षिण अफ़्रीका से पहुँचा ब्रिटेन

जेम्स गैलाघर

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और नया वेरिएंट मिला है जो पिछले नए वेरिएंट से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बुधवार को बताया कि नए वेरिएंट वाले कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ़्रीका में मिला है.

ब्रिटेन में जिन दो लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वो हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका की यात्रा पर गए थे.

मैट हैनकॉक के मुताबिक़ दक्षिण अफ़्रीका में मिला ये नया वेरिएंट ब्रिटेन में मिले नए वेरिएंट से भी ज़्यादा तेज़ी से फैलने वाला और ज़्यादा म्यूटेटेड है.

उन्होंने इस वेरिएंट के प्रसार को 'बेहद चिंताजनक' बताया.

ताज़ा चिंताओं के मद्देनज़र दक्षिण अफ़्रीका की यात्रा पर अभी के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसके अलावा, पिछले 15 दिनों में दक्षिण अफ़्रीका से लौटे या उनके संपर्क में आए लोगों को तुरंत क्वारंटीन होने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट दक्षिण अफ़्रीका में भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है.

दक्षिण अफ़्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज़्वेली मिख़ाइज़ ने बताया कि इस नए वेरिएंट की चपेट में आकर 'युवा और स्वस्थ्य लोग भी बुरी तरह बीमार पड़ रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि "देश उस मुश्किल दौर से नहीं गुज़र सकता, जिससे एड्स महामारी के शुरुआती दिनों में गुज़रा था."

वहीं, दक्षिण अफ़्रीकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि नया वेरिएंट 'बहुत तेज़ी' से फैल रहा है और देश के कई हिस्सों को इसने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है.

फ़िलहाल कोरोना वायरस के इस वेरिएंट का अध्ययन किया जा रहा है लेकिन अब तक जितनी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ ये कई गुना ज़्यादा तेज़ी से फैलता है.

ब्रिटेन में इस नए वेरिएंट का पहला मामला मंगलवार को मिला था.

दक्षिण अफ़्रीका में मिला नया वेरिएंट ब्रिटेन में मिले नए वेरिएंट से मिलता-जुलता है हालाँकि दोनों अलग-अलग विकसित हुए हैं.

दोनों वेरिएंट्स में N501Y नाम का म्यूटेशन हुआ है जो शरीर की कोशिकाओं को प्रभावित करता है.

इस बीच पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 39,237 मामले दर्ज किए गए.

इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन ने कहा, "मुझे लगता है कि इस समय हमारी सबसे बड़ी चिंता दक्षिण अफ्ऱीका वाले वेरिएंट को लेकर है."

"उस वायरस के तेज़ी से फैलने की रिपोर्टें आई हैं और मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है."

डाउनिंग स्ट्रीट पर मीडिया से बात करते हुए ब्रितानी स्वास्थ्य मंत्री हैनकॉक ने कहा कि नया वेरिएंट "बहुत ज़्यादा चिंताजनक" है और जिन्हें क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है उन्हें "किसी अन्य व्यक्ति से मिलने से बचना चाहिए."

इसी दौरान उन्होंने घोषणा की कि वायरस को नियंत्रित करने के लिए बॉक्सिंग डे पर लाखों और लोगों पर भी कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीचई) की डॉ. सुसान हॉपकिंस ने कहा कि "दोनों वेरिएंट ज़्यादा संक्रामक लगते हैं", लेकिन दक्षिण अफ़्रीका से आए वेरिएंट के बारे में अभी वो और जानकारी जुटा रहे हैं.

उन्होंने विश्वास जताया कि क्वारंटीन और यात्रा नियमों से नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.

वारविक मेडिकल स्कूल के प्रो लॉरेंस यंग ने कहा, "हाथ धोने, चेहरा ना छूने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने जैसे उपायों से इस वेरिएंट को रोकने में भी मदद मिलेगी."

उन्होंने कहा कि देश भर में प्रतिबंधों को कड़ा किया जाना ज़रूरी है.

दक्षिण अफ़्रीका क्या कदम उठा रहा है?
सरकार ने त्योहार को देखते हुए प्रतिबंध सख़्त कर दिए हैं. साथ ही पश्चिमी केप प्रांत के लोकप्रिय गार्डन रूट के साथ लगने वाली तमाम बीच को बंद कर दिया गया है.

प्रमुख विपक्षी दल डेमोक्रेटिक अलायंस और कुछ लॉबी समूहों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है. उन्होंने इस फ़ैसले को अदालतों में ये कहते हुए चुनौती दी है कि बीच बंद करने से छोटे कारोबारों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.

लेकिन जजों ने प्रतिबंधों को बरक़रार रखते हुए कहा कि जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है.

पश्चिमी केप प्रांत के प्रमुख नेता एलन विंडे ने कहा कि प्रांत के अस्पतालों पर बोझ बढ़ता जा रहा है. प्रांत में पहली लहर के मुक़ाबले इस बार कोविड-19 के ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

दक्षिण अफ़्रीका में अब तक कोरोना संक्रमण के क़रीब 950,0000 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 25,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. अफ़्रीका में ये सबसे बड़ा आँकड़ा है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news