अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में 2022-23 में लॉन्च हो सकता है 5जी
24-Jan-2021 3:44 PM
पाकिस्तान में 2022-23 में लॉन्च हो सकता है 5जी

इस्लामाबाद, 24 जनवरी | साल 2022-23 में उपभोक्ताओं को व्यावसायिक रूप से 5जी इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से पाकिस्तान सरकार द्वारा एक व्यापक रोडमैप का विकास किया जा रहा है। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वार्षिक रिपोर्ट में पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा कि रोडमैप का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2023 में 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने का है।

आईटी और दूरसंचार मंत्री अमीनुल हक ने कहा है कि सरकार की योजना दिसंबर, 2022 तक 5जी टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने का है, लेकिन तमाम क्षेत्र के विशेषज्ञ अभी भी संशय में हैं। उनका मानना है कि इसे शुरू करने में अभी कुछ और वक्त लगेगा।

जीएसएम एसोसिएशन ने अनुमान लगाया है कि साल 2023 तक पाकिस्तान में मोबाइल इंडस्ट्री का आर्थिक योगदान 2400 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद में 6.6 प्रतिशत का योगदान देगा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news