अंतरराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार में 124वें पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान, विपक्ष बोला- इमरान के सभी दावे झूठे
29-Jan-2021 5:40 PM
भ्रष्टाचार में 124वें पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान, विपक्ष बोला- इमरान के सभी दावे झूठे

(फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)

पाकिस्तान में इमरान सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ लगातार बढ़ते कर्ज तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष लगातार पीएम इमरान खान को लेकर निशाना साध रहा है. दरअसल, ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के ताजा करप्शन पर्स्पेशन इंडेक्स  में पाकिस्‍तान चार स्थान और नीचे गिर गया है. बता दें, दुनिया के 180 देशों की इस रैंकिंग में पाकिस्तान 124वें पायदान पर है. वहीं, बांग्लादेश 146वें, चीन 78वें और भारत 86वें स्थान पर है. रिपोर्ट आने के बाद से ही पाकिस्तान में विपक्ष इमरान पर और ज्यादा हमलावर हो गया है. 

पाकिस्‍तान के विपक्षी दलों ने इमरान खान सरकार पर देश के और ज्‍यादा भ्रष्‍ट होने पर जोरदार हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान वर्ष 2020 और वर्ष 2019 में 120वें स्‍थान पर था और अब यह 124वें स्‍थान पर पहुंच गया है. यही नहीं वर्ष 2018 से तुलना करें तो इमरान का नया पाकिस्‍तान 7 पायदान नीचे चला गया है. बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी की नेता शेरी रहमान ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खान भ्रष्‍टाचार के खात्‍मे का दावा करते हैं लेकिन उनका दावा झूठा है.

शेरी रहमान ने कहा क‍ि इमरान खान के कार्यकाल में भ्रष्‍टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है और पाकिस्‍तान ग्‍लोबल करप्‍शन इंडेक्‍स में लगातार नीचे जा रहा है. इससे सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लग गया है. उन्‍होंने कहा कि जबसे इमरान खान पीएम बने हैं, पाकिस्‍तान भ्रष्‍टाचार इंडेक्‍स में सात पायदान नीचे चला गया है. शेरी रहमान ने कहा कि अब दुनिया इमरान सरकार के भ्रष्‍टाचार को देख रही है. 

विपक्षी दलों ने कहा क‍ि इमरान खान सरकार को अब सत्‍ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. बता दें कि हर साल दुनिया के देशों का करप्शन इंडेक्स तैयार करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने इस बार के मापदंडों में कोविड-19 महामारी से निपटने के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर विशेष जोर दिया. संस्था की चेयरपर्सन डेलिया फरेरिया रूबियो ने कहा, कोविड-19 सिर्फ स्वास्थ्य और आर्थिक संकट नहीं है. यह भ्रष्टाचार संकट भी है जिससे हम फिलहाल निपटने में असफल साबित हो रहे हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news