अंतरराष्ट्रीय

पर्ल के हत्यारों की रिहाई के आदेश पर ब्लिंकेन ने कुरैशी से की बात, पाक पर बढ़ा दबाव
30-Jan-2021 10:59 AM
पर्ल के हत्यारों की रिहाई के आदेश पर ब्लिंकेन ने कुरैशी से की बात, पाक पर बढ़ा दबाव

-अरुल लुईस 
न्यूयार्क, 30 जनवरी|
अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण एवं उनकी हत्या के मुख्य आरोपी अहमद उमर सईद शेख को पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिहा किए जाने के आदेश के बाद अमेरिका के सख्त रुख से पाकिस्तान पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। इस सम्बंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बात की है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को इस फोन काल के बारे में बताया कि ब्लिंकेन ने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले व पर्ल के हत्यारों की रिहाई के आदेश पर अमेरिकी चिंता से कुरैशी को अवगत कराया है।

प्राइस ने कहा कि ब्लिंकेन और कुरैशी ने पर्ल के अपहरण एवं उनकी हत्या के मुख्य आरोपी अहमद उमर सईद शेख व अन्य संदिग्धों की जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने के सम्बंध में बात की।

गौरतलब है कि लगभग 18 वर्ष पहले अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण एवं उनकी हत्या के मुख्य आरोपी अहमद उमर सईद शेख को पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिहा किए जाने के आदेश पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शेख पर अब अमेरिका में मामला चलाया जा सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रवक्ता जेन साकी और विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन ने गुरुवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान, ब्रिटिश मूल के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख को डेनियल पर्ल के अपहरण एवं हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता है, तो अब उसके खिलाफ अमेरिका में मामला चलाया जा सकता है। अमेरिका उसे हिरासत में लेने और उसके खिलाफ मामला चलाने के लिए तैयार है।

साकी ने कहा कि हमने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह एक अमेरिकी नागरिक व पत्रकार की नृशंस हत्या के लिए शेख पर मामला चलाने हेतु अमेरिका को अनुमति दें और अपने सभी कानूनी विकल्पों की तेजी से समीक्षा करें।

साकी ने यह भी कहा कि अमेरिकी वॉल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपी व तीन अन्य संदिग्धों को रिहा किए जाने के फैसले से बेहद खफा है।

बहरहाल, ब्लिंकेन ने भी दो टूक कहा है कि हम पर्ल के परिवार को न्याय दिलाने एवं अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news