अंतरराष्ट्रीय

बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष छापे के दौरान गिरफ्तार
02-Mar-2021 7:39 PM
बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष छापे के दौरान गिरफ्तार

मेड्रिड, 2 मार्च  | एफसी बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष जोसेप मारिया बारतोमेउ क्लब के महासचिव ऑस्कर ग्रे और पूर्व निदेशक जैमी मासफेरेर को भ्रष्टाचार स्कैंडल के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैटालन क्षेत्रीय पुलिस ने बार्कागेट के मामले में नोउ स्टेडियम में स्थित दफ्तर में छापे के दौरान सोमवार को इन लोगों को गिरफ्तार किया।

बार्कागेट का मामला फरवरी में सामने आया था जब केडेना सेर रेडियो नेटवर्क ने खुलासा किया था कि क्लब 13 वेंचर्स नामक बाहर की कंपनी के साथ मिलकर सोशल मीडिया के जरिए क्लब के खिलाड़ियों और बोर्ड निदेशकों के प्रतिद्वंद्वियों की आलोचना करवा रही थी।

3 वेंचर्स को भुगतान सामान्य बाजार मूल्य का छह गुना होने का अनुमान है। सोशल मीडिया पर आलोचना बारतोमेउ और लियोनल मेसी के रिश्तों के बीच टकराव का एक कारण था।

बार्सिलोना ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग देने की पेशकश की है ताकि स्पष्ट तथ्य सामने आने में मदद मिल सके। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news