अंतरराष्ट्रीय

हिंदुओं के घरों में तोड़-फोड़ मामले में बांग्लादेश पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
20-Mar-2021 2:42 PM
हिंदुओं के घरों में तोड़-फोड़ मामले में बांग्लादेश पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

सुमी खान

ढाका, 20 मार्च | बांग्लादेश के सिलहट में पुलिस ने शनिवार को इस सप्ताह के शुरुआत में 87 हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया।

डीआईजी बनज कुमार मजूमदार ने कहा, "पुलिस जांच ब्यूरो (पीबीआई) के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया शाहिदुल इस्लाम एक स्थानीय बांग्लादेश अवामी जुबो लीग इकाई का अध्यक्ष है, साथ ही केंद्रीय परिषद का एक सदस्य है।"

उसे शनिवार दोपहर 1.41 बजे मौलवीबाजार जिले के कुलौरा से गिरफ्तार किया गया।

ये हमले बुधवार को एक हिंदू युवक द्वारा सोशल मीडिया पर मौलाना मामूनुल हक की आलोचना करने के एक दिन बाद हुआ। हक इस्लामिक एडवोकेसी समूह हेफाजत-ए-इस्लामबांग्लादेश के संयुक्त महासचिव हैं।

सुनामगंज के शल्ला उपजिला में सैकड़ों हेफाजत समर्थकों ने हिंदुओं के घरों पर हमला किया। उन्होंने परिवारों से पैसे और सोने के गहने भी ले लिए।

हालांकि मुख्य आरोपी हिरासत में है, लेकिन इलाके के लोगों ने मामूनुल हक की गिरफ्तारी की मांग की है।

हमले में शामिल होने के लिए गुरुवार रात तक 22 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया था। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news