अंतरराष्ट्रीय

'महामारी के कारण बंद हुए 2,000 ब्रिटिश पब'
21-Mar-2021 3:49 PM
'महामारी के कारण बंद हुए 2,000 ब्रिटिश पब'

लंदन, 21 मार्च | कोरोनावायरस महामारी के कारण आए चुनौतीपूर्ण समय में हजारों ब्रिटिश पब बंद हो गए हैं। अब इन पबों को इन हालातों से उबरने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। साथ ही उन्हें फिर से पुराने मुकाम पर लौटने में कई साल लग जाएंगे। यह जानकारी इंडस्ट्री एसोसिएशन ने दी है।

समाचार एजेंसी डीपीए माउंटफोर्ड ने शनिवार को ब्रिटिश पब के फोरम के डवे माउंटफोर्ड द्वारा स्काई न्यूज को दिए गए बयान को उद्धृत करते हुए कहा, "कई पब कर्ज की बड़ी रकम के बोझ के साथ फिर से खुलेंगे।" इस रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 2,000 पब स्थायी रूप से बंद हो गए हैं।

माउंटफोर्ड ने यह भी कहा, "उन्होंने बाउंस-बैक लोन लिए लेकिन इंडस्ट्री बाउंस बैक नहीं कर पाई। हम नहीं जानते कि पब में आने वालों की संख्या क्या होगी क्योंकि यह आशंका भी है कि कहीं उन्हें अब घर पर ही पीने की आदत न हो गई हो। लिहाजा मैं यदि ईमानदार से कहूं तो भविष्य बहुत साफ नहीं है।"

पिछले कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन और क्षेत्रीय प्रतिबंधों के कारण पब बंद रहे हैं। अब इंग्लैंड में बीयर गार्डन को अप्रैल के मध्य से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news