अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश ने बुधवार से सप्ताह भर की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया
12-Apr-2021 7:05 PM
बांग्लादेश ने बुधवार से सप्ताह भर की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

ढाका, 12 अप्रैल | बांग्लादेश ने बुधवार से एक सप्ताह के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की योजना की घोषणा की है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश ने यह फैसला लिया है। समाचार एजेंसी डीपीए ने एक बयान में बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के हवाले से कहा, "बांग्लादेश आने और यहां से जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें 14 से 20 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी।"

प्रतिबंध के कारण 500 से अधिक उड़ानें रद्द होंगी।

बांग्लादेशी हवाईअड्डे अब प्रति दिन औसतन 70 से 75 उड़ानों का संचालन कर रहे हैं।

विमानन प्राधिकरण ने कहा कि घरेलू यात्री उड़ानें और चार्टर्ड हेलीकॉप्टर उड़ानें निलंबित की जा रही हैं, जबकि कुछ अपवाद चिकित्सा निकासी, मानवीय राहत और कार्गो उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है।

मार्च के बाद से कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण सरकार ने मंगलवार तक नौ दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी और वायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए बुधवार से सात दिनों के एक और लॉकडाउन लगाया जाएगा।

अधिकारियों ने 3 अप्रैल को यूरोप और 12 अन्य देशों के हवाई यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया।

घरेलू मार्गो पर यात्री उड़ान संचालन को 5 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था।

देश में कोरोना के कुल 684,756 मामले सामने आए हैं और 9,739 मौतें हुई हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news