महासमुन्द

पौने तीन करोड़ की लागत से होगा पहुंच मार्ग के साथ पुल-पुलिया निर्माण
03-Nov-2022 3:02 PM
पौने तीन करोड़ की लागत से होगा पहुंच मार्ग के साथ पुल-पुलिया निर्माण

संसदीय सचिव की पहल पर कृषि विपणन बोर्ड से मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवंबर।
विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंच मार्ग के साथ ही पुलिया निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर छग राज्य कृषि विपणन बोर्ड से निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ 78 लाख 43 हजार की स्वीकृति मिली है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बंजारी से तुमगांव पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण, नरतोरा से  कुल्हरिया पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण, परसाडीह से लहंगर मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण, मानपुर से चारपदका मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण, बिरकोनी से कांपा मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण, सेनकपाट से महानदी रोड पर सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण तथा  परसकोल से सितला मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का ध्यानाकर्षित कराया था। जिस पर छग राज्य कृषि विपनण बोर्ड से बंजारी से तुमगांव पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण के लिए 74.79 लाख, नरतोरा से कुल्हरिया पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण के लिए 13.96 लाख,परसाडीह से लहंगर मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण के लिए 59.86 लाख,मानपुर से चारभदका मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण के लिए 35.35 लाख,बिरकोनी से कांपा मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण 33.52 लाख,सेनकपाट से महानदी रोड पर  सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण के लिए 45.91 लाख तथा परसकोल से सितला मार्ग में सडक़ निर्माण व पुलिया निर्माण के लिए 15.04 लाख  रुपए की स्वीकृति मिली है। निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news