महासमुन्द

चोरी के सामान कबाड़ी के पास बेचकर शराब-मुर्गा पार्टी करने वाले गिरफ्तार
04-Nov-2022 2:27 PM
चोरी के सामान कबाड़ी के पास बेचकर शराब-मुर्गा पार्टी करने वाले गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 नवंबर।
गोदाम से समान चोरी कर उसे कबाड़ी के पास बेचकर शराबखोरी और मुर्गा पार्टी करने वाले चोरों की पोल उनकी हरकतों ने ही खोल दी। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उनके पास से चोरी का ट्रैक्टर व पिकअप वाहन समेत 50  हजार का सामान भी जब्त किया है।

तुमगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को दोपहर प्रमोद कुमार सैनी पिता दुर्गा प्रसाद सैनी निवासी केंद्रीय विद्यालय  के पास महासमुंद ने थाना तुमगांव पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गोदाम में लगभग 90 हजार कीमत का स्लीपर सेंट्रिंग, प्लेट चौनल, ब्रेसिंग, टावर पुटिंग, टावर बेसींग रखा था। इसे अज्ञात लोगों ने गोदाम के पीछे की दीवार और खिडक़ी को तोडक़र चोरी कर ली है।  साइबर सेल व थाना तुमगांव की टीम ने पड़ताल शुरू की। 

इस बीच सूचना मिली कि ग्राम कौंआझर के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग आपस में मिलकर रोज ही शराब और मुर्गा पार्टी कर रहे हैं। इस पर टीम ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की  तो चोरी का खुलासा हुआ। आरोपियों ने चोरी की बात कबूल करते सामान कबाड़ी नेतु पारधी व शमीम तंवर के पास बेचना बताया। 

बिक्री से मिले रकम से शराब और मुर्गा की पार्टी किया गया थी। वहीं आरोपियों ने कुछ रकम बचाकर भी रखा था। पुलिस ने आरोपी खेलू साहनी, बुधारू खडिय़ा, मुकेश बेहरा, तरुण बेहरा, सूरज यादव, नेतराम उर्फ  नेतू, ईश्वर व सागर ध्रुव, सभी निवासी कौआझर और कबाड़ी शमीम तंवर निवासी आरंग जिला रायपुर को आईपीसी की धारा 457, 380, 411, 34 के तहत गिरफ्तार कर चोरी गए सामान व परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर व पिकअप को जब्त किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news