महासमुन्द

13 साल की बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अपचारी बालक पर कार्रवाई
04-Nov-2022 4:11 PM
13 साल की बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अपचारी बालक पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 नवंबर।
घर से डांस सीखने की बात कहकर 1 नवंबर को घर से निकली 13 साल की बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले  अपचारी बालक के साथ रायपुर से बरामद कर लिया गया है। साइबर सेल की टीम के द्वारा दोनों के अंतिम बार

कॉल किए गए मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया गया और कल गुरूवार को बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची को ले जाने वाले अपचारी बालक पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को देर शाम बच्ची के पिता ने थाना-कोतवाली महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल महासमुंद पुलिस व सायबर सेल की टीम तत्काल को एक्टिव किया और अपहृता बच्ची तथा अपचारी बालक के संबंध में पड़ताल शुरू की गई। पड़ताल के दौरान पुलिस की टीम को जानकारी मिली की दोनों नाबालिग रायपुर की ओर गए हैं। तब एक टीम दोनों की पतासाजी के लिए रायपुर की ओर रवाना की गई।

रायपुर पहुंच कर पतासाजी करने के दौरान अंतिम बार किसी व्यक्ति के मोबाइल को मांगकर किये गए कॉल के आधार पर मोबाइल लोकेशन लेने पर पता चला की अपचारी बालक व अपहृत बच्ची रायपुर के भाठागांव इलाके में हैं। टीम वहां पहुंची और बच्ची को बरामद किया।

साथ ही अपचारी बालक पर वैधानिक कार्रवाई की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news