महासमुन्द

आधी रात खल्लारी मंदिर में चोरी
05-Nov-2022 3:00 PM
आधी रात खल्लारी मंदिर में चोरी

सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर हाफ पैंट बनियान पहने मंदिर के अंदर प्रवेश करते दिखे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर।
बीते गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने पहाड़ी स्थित खल्लारी माता मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसमें नजर आ रहा है कि चोरों ने पहले माता को प्रणाम किया, फि र चोरी की घटना को अंजाम दिया।

गौरतलब है कि पिछले एक साल से चोरों ने जिले के विभिन्न मंदिरों को अपना निशाना बनाया है। जिला मुख्यालय के जैन मंदिर, बागबाहरा के चंडी मंदिर, जिला मुख्यालय में एसपी बंगले के सामने स्थित शिव मंदिर में हुई चोरी का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है।  खल्लारी मंदिर मामले में ट्रस्ट की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के ट्रस्टी सुरेश चंद्राकर ने बताया कि गुरुवार रात की पूजा-पाठ के बाद मंदिर के पुजारी अरुण तिवारी और सहयोगी रज्जू यादव मंदिर के गर्भगृह का पट बंद कर मंदिर से करीब 50 फीट दूर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब वे आरती के लिए उठे तो पीछे दरवाजे के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर गर्भगृह की दान पेटी भी टूटी है तथा देवी प्रतिमा का मुकुट, चरण पादुका व छत्र गायब है।

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दो नकाबपोश हैं जो हाफ पेंट और बनियान पहने नजर आ रहे हैं। रात करीब 12.29 बजे मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। चोरों ने सबसे पहले माता को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने मुकुट, छत्र और चरण पादुका उठाया। बाद में सामने रखी दानपेटी का ताला तोडक़र नकदी चोरी की और करीब 12.55 बजे वहां से निकल गए।

प्रबंधन के मुताबिक चोर दानपेटी का ताला तोडक़र एक लाख रुपए की नगदी चुरा ली। इनमें केवल नोट ही थे। बाकी 10 हजार के चिल्हर छोड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर खल्लारी थाना स्टॉफ, साइबर सेल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और घटना का मुआयना किया। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि सूचना पर मौके का मुआयना किया गया और जांच की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news