महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज महासमुंद में पहले बैच के एडमिशन के लिए कल पहुंचे स्टेट कोटा के तहत 8 स्टूडेंट्स
05-Nov-2022 3:14 PM
मेडिकल कॉलेज महासमुंद में पहले बैच के एडमिशन के लिए कल पहुंचे स्टेट कोटा के तहत 8 स्टूडेंट्स

कुल 125 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स के लिए पहले बैच की एडमिशन प्रक्रिया जारी

महासमुंद, 5 नवंबर। शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद में पहले बैच के एडमिशन के लिए कल शुक्रवार को स्टेट कोटा के तहत 8 स्टूडेंट्स  पहुंचे। स्टूडेंट्स के विभिन्न दस्तावेजों की जांच के बाद स्टूडेंट्स का फुल मेडिकल चेकअप और एफिडेविड के लिए कॉलेज प्रबंधन ने कुछ समय दिया है। इसके साथ ही आगामी दिनों में ऑल इंडिया कोटे व स्टेट कोटा के दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद और भी स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि पहले चरण की काउंसिलिंग में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का स्कोर अधिक होता है। जिसके कारण वे मनचाहे कॉलेज में सीट के बचने पर अपग्रेडेशन और नामी और पुराने कॉलेज में जाना पसंद करते हैं। ऐसे में नए कॉलेज होने के चलते दूसरे के बाद  अन्य चरणों की काउंसिलिंग से ही नए कॉलेजेस की सीटों में एडमिशन होता है। महासमुंद मेडिकल कॉलेज में कुल 125 सीटों पर एमबीबीएस  कोर्स के लिए पहले बैच की एडमिशन प्रक्रिया जारी है।

कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश प्रक्रियाओं के दौरान स्टूडेंट्स की सहूलियत और पहले बैच के स्वागत में कमी न हो इसके लिए कॉलेज प्रबंधन के अधिकारी छुट्टियों के दिन भी कॉलेज में तैनात रहेंगे। इसके तहत आने वाले रविवार के साथ ही प्रकाशपर्व को भी कॉलेज प्रबंधन कार्य पर पहुंचेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news