महासमुन्द

वन चेतना केंद्र कुहरी कोडार में मॉकड्रिल
05-Nov-2022 4:15 PM
वन चेतना केंद्र कुहरी कोडार में मॉकड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर।
एनडीआरएफ के राष्ट्रीय सलाहकार के निर्देशन व छग राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार  शुक्रवार को वन चेतना केंद्र कुहरी कोडार में मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान तालाब या डैम में फंसे लोगों को बचाने का अभ्यास किया गया। ढाई मिनट के रिस्पांस टाईम में कोडार डैम में डूबते लोगों को बचाने रेस्क्यू टीम पहुंची और सफलतापूर्वक उन्हें बचाकर बाहर लाई। इस दौरान नदी या तालाब में बाढ़ पानी की स्थिति में जरूरी उपाय अपनाने की जानकारी दी गई।

इनमें बांध प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को सूचित करना, जिला प्रशासन की ओर से अगली कार्रवाई के लिए एनडीआरएफ को बुलाना आदि शामिल रहा। एक्सरसाइज में 5 साइट सिचुएशन का अभ्यास किया गया। 5 मिनट में युवक को बचाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया

गया। कोडार डैम में मॉकड्रिल के दौरान पानी में डूबते दो लोगों को बचाने एसडीआरएफ  और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम पहुंची। सुबह 10.30  बजे राहत बचाव टीम ने स्पीड बोट से गुहार लगा रहे लोगों तक पहुंचने में ढाई मिनट का समय लिया। उन्हें रेस्क्यू कर एंबुलेंस तक ले जाया गया।इस पूरी प्रक्रिया में बचाव टीम ने 5 मिनट का समय लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news