महासमुन्द

कबाड़ से जुगाड़ में नीलकंठ यादव शा.प्रा.शाला चौंकबेड़ा प्रथम
05-Nov-2022 4:20 PM
कबाड़ से जुगाड़ में नीलकंठ यादव शा.प्रा.शाला चौंकबेड़ा प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर।
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ने कार्यालय में कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत जिला स्तरीय एफएलएन. टीएलएम शिक्षण सहायक सामग्री मेला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिमांशु भारती, सहायक जिला परियोजना अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्होंने प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एफएलएन मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मकता पर आधाररित जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में जिले के पांचों विकासखंड में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने मॉडल का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलकंठ यादव शा. प्रा. शाला चौंकबेड़ा, द्वितीय स्थान सुमन पांडे शा. प्राथ.शाला देवरी, तृतीय स्थान घनश्याम चौधरी रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमांशु भारती ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अच्छी सहायक शिक्षण सामग्री को सभी शालाओं में उपयोग करते हुए एफएलएन पर गुणवत्ता सुधार किया जाए। समस्त विद्यालयों में शिक्षकों कक्षा शिक्षण के समय सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कमलनारायण चंद्राकर ने की। वहीं विशिष्टि अतिथि के रूप में डीएन जांगड़े, एपीसी आरकेसाहू एपीसी, विद्या साहू एपीसी मौजूद थे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में देवनारायण जांगड़े, जीवनलाल डहरिया, डाइट महासमुंद व नमिता झा एक्सपर्ट समग्र शिक्षा शामिल रहे।
कार्यक्रम में ए मिंज, विकास मोहंती, खेमराज साहू, आलोक सोनी, प्रियंका पटेल, कमलेश भारती, कपिल यादव, भुनेश्वर साहू, जागेश्वरी देवांगन, पोखन साहू का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news