महासमुन्द

स्कूली बच्चों को लकड़ी के लिए जंगल भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी
05-Nov-2022 5:12 PM
स्कूली बच्चों को लकड़ी के लिए जंगल भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,5 नवंबर।
स्कूली छात्रों को जंगल भेजकर मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए लकड़ी इक_ा कराने के मामले में शिक्षा विभाग ने प्रभारी प्रधान पाठक के निलंबन की अनुशंसा शुक्रवार को जेडी कार्यालय रायपुर भेज दी है। मामला सरायपाली ब्लॉक के बेलमुंडी उच्च प्राथमिक शाला का है।
 

कई अखबारों में कल इस समाचार के प्रकाशन के बाद विभाग ने कार्रवाई की। गौरतलब है कि बेलमुंडी के छात्रों को जलाउ लकड़ी लाने के लिए स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक राजेंद्र आचार्य ने जंगल भेज दिया था।

शुक्रवार को इस घटनाक्रम की खबर ‘छत्तीसगढ़’ समेत कई अखबारों में हुई थी। इसके बाद हरकत में आए स्कूल शिक्षा विभाग ने मामल की जांच की। तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में महासमुंद शिक्षा विभाग के सहायक संचालक हिमांशु भारती ने बताया कि स्कूली बच्चों से लकड़ी मंगाने वाले प्रभारी प्रधान पाठक राजेंद्र आचार्य के निलंबन की अनुशंसा ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय रायपुर भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमें प्रभारी प्रधान पाठक की गलती पाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news