महासमुन्द

बागबाहरा में विहिप-बजरंग दल की बैठक
05-Nov-2022 7:20 PM
बागबाहरा में विहिप-बजरंग दल की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की बैठक दुर्गा मंदिर बागबाहरा में आयोजित हुई। बैठक में जिला संयोजक ईवन साहू एवं जिला कोषाध्यक्ष चेतन ठाकुर ने अपने आह्वान में समस्त विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए अपील की कि 6 नवंबर से विश्व हिंदू परिषद का व्यापक जनसंपर्क अभियान प्रारंभ हो रहा है।  यह 15 दिन तक व्यापक अभियान के रूप में चलेगा। अत: आप सब विश्व हिंदू परिषद  एवं हिंदू जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए, हिन्दू जीवन मूल्यों को आचरण में ला कर हिंदू समाज  सक्षम बनें। सबल बनें। हिंदू आस्थाओं के प्रति श्रद्धावांन बनें।

ईवन साहू और चेतन ठाकुर ने स्वयं, परिवार को, मित्रों को, अपने आसपास के निवासियों को भी हितचिंतक बनाने और विश्व हिंदू परिषद के हितचिंतक बनकर राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए निरंतर काम करने पर जोर दिया। बैठक का संचालन जिला सुरक्षा प्रमुख गिरीश कुमार चक्रधारी ने की और उन्होंने हिंदू जनमानस से आग्रह किया कि विश्व हिन्दू परिषद् से जुडक़र गौरक्षा और हिन्दू धर्म को बचने हेतु सहयोग करें।

बैठक में प्रमुख रूप से विनय अग्रवाल, विजय शर्मा, राहुल साहू, नितेश पांडे, रोहित महानंद, अवंती ताडी, ईश्वर साहू, उत्तम साहू, नितेश यादव, भरत साहू, खोमेश साहू, सोनू साहू, राजेश साहू, खिलेश साहू, रोशन सोनवानी, करन चेतक आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सह मंत्री धनेंद्र चंद्राकर ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news