महासमुन्द

वेडनर स्कूल में लगी विज्ञान के चलित मॉडलों की प्रदर्शनी, पवन चक्की से ऊर्जा निर्मित करने की वैज्ञानिक विधि भी प्रस्तुत की
06-Nov-2022 3:52 PM
वेडनर स्कूल में लगी विज्ञान के चलित मॉडलों की प्रदर्शनी, पवन चक्की से ऊर्जा निर्मित करने की वैज्ञानिक विधि भी प्रस्तुत की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 नवंबर
। महासमुंद वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी में चलित मॉडल का आयोजन किया गया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्वचलित मॉडलों को क्रियाविधि में लाने का श्रेय विज्ञान शिक्षक हारून मसीह को है जिनके मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मॉडल तैयार किया गया।प्रदर्शनी का उद्घाटन शाला के प्राचार्य रेव्ह.फ ादर देवानंद बाघ ने किया।
 प्रस्तुत किये गये मॉडल में जीवनोपयोगी आवश्यक तत्वों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। भू जल के अत्याधिक दोहन से उत्पन्न गंभीर संकट का मुकाबला करने के लिए वर्षा के पानी को संग्रहित कर उपयोगी बनाना, पहाड़ी क्षेत्रों में पानी को सुरक्षित रखने की क्रियाविधि बताई गई। हमारे शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को निकालने की क्रियाविधि उत्सर्जन तंत्र में बताया गया। कोशिका और शरीर के विभिन्न अंगों को भी चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने पवन चक्की से ऊर्जा निर्मित करने की वैज्ञानिक विधि प्रस्तुत की। अनुपयोगी चुंबक को उपयोगी बनाने, कम पावर से ज्यादा भारी वाले सामानों को आसानी से उठा लेनने जैसे मॉडल को दर्शाया।
 

इसके अतिरिक्त स्लाइड प्रोजेक्टर, सोलर सिस्टम, मैग्नेटिक स्वींग, वाटर क्लॉक, सैटेलाइट, हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि संयंत्रों को मॉडल में दिखाया गया। शाला के समस्त विद्यार्थी एवं कक्षा सातवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस चलित मॉडलों का निरीक्षण कर हर्ष व्यक्त किया।

 वहीं प्राचार्य रेव्ह.फ ादर देवानंद बाघ ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक गतिविधियों का अवलोकन कर उनके प्रयास की प्रशंसा की तथा भविष्य में आगे बढऩे की कामना करते हुए विज्ञान शिक्षक हारून मसीह तथा कक्षा सातवीं के समस्त विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त की।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news