महासमुन्द

बरेकेल-जोबा पहुंचकर चोपड़ा ने सुनी किसानों की समस्याएं
06-Nov-2022 6:48 PM
बरेकेल-जोबा पहुंचकर चोपड़ा ने सुनी किसानों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 नवंबर। पूर्व विधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. विमल चोपडा़ एवं बेरेकेल सरपंच प्रकाश चन्द्राकर ग्राम जोबा कला में किसानों के निमंत्रण में गांव पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं।

िकसानों ने उन्हें बताया कि ग्राम की 150 किसानों का रकबा शून्य हो गया था। इसकी शिकायत करने पर उनमें प्रशासन ने सुधार किया गया। लेकिन उसके बाद भी सारे लोगों के रकबे में गड़बडी पायी गयी है। कई लोगों का रबका जो ज्यादा था, कम हो गया है। कहीं रकबे में नाम गलत हो गया।

इससे पहले केवल एक ही अव्यवस्था थी। अब एक साथ कई त्रुटियां हैं। इस ओर प्रशासन का ध्याननहीं जा रहा है।

ग्रामीणों ने बैठक में निर्णय लिया है कि यदि आज रविवार तक इस त्रुटि में सुधार नहीं होता है या प्रशासन किसी प्रकार को सुनवाई नहीं करता है, तो कल सोमवार को 11 बजे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

इसी तरह ग्राम अछोला, भोरिंग, गढ़सिवनी, जोबा, तेंदूवाही, कुकराडीह के सभी किसानों से आह्वान किया जायेगा कि सभी 11 बजे धरना प्रदर्शन हेतु कलेक्टर परिसर आयें। चर्चा के दौरान किसान उमाशंकर चौहान, ओमप्रकाश शर्मा, हेमसिंग दीवान, ओमकार यादव, श्रीराम दीवान, कौशल, नरेश पटेल, कुलदीप दीवान, पवन दीवान, रामजी दीवान, टीमन दीवान,श्रीवान दीवान एवं ग्राम के भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news