महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले भावी डॉक्टरों का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
06-Nov-2022 8:45 PM
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले भावी डॉक्टरों का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 नवंबर। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले भावी डॉक्टरों का जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कल शनिवार को संचालक दाउलाल चंद्राकर, यदुनाथ पांडे, ढेलू निषाद व कपिल साहू मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां नवप्रवेशी भावी डॉक्टरों का स्वागत किया। इसमें नवप्रवेशी विद्यार्थी सरगम सेंडे बिलासपुर, अतुल त्रिपाठी रायपुर, शिखा कुर्रे छछानपैरी, अक्षत उमेदडकर भिलाई, जय शर्मा दुर्ग, नंदनी शर्मा रायपुर व दुर्गा साहू बड़ेसाजापाली सरायपाली शामिल हैं।

प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डा अलखराम वर्मा ने बताया कि राज्य कोटे व सेंट्रल कोटे से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। नौ नवंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए संसदीय सचिव चंद्राकर ने हरसंभव प्रयास किया तब कहीं जाकर इसकी सौगात मिल सकी है। इससे मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। महासमुंद में मेडिकल कॉलेज विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डा अलखराम वर्मा, डॉ सरजा फुलझारे, डॉ अनिल सिंह, डॉ बसंत माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news