महासमुन्द

परिषद के गठन से छात्रों में नेतृत्व एवं सेवा के अवसरों का विकास होता है-अनुसूईया
06-Nov-2022 8:48 PM
परिषद के गठन से छात्रों में नेतृत्व एवं सेवा के अवसरों का विकास होता है-अनुसूईया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 नवंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में अंग्रेजी विभाग द्वारा अंग्रेजी साहित्य परिषद का गठन पश्चात एम.ए. प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनुसूया अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर एम.ए. अंग्रेजी की छात्रा जितेश्वरी साहू, नर्मदा साहू एवं अमलिका साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में प्रो. खलखो, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विभाग में हो रही गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्राचार्य डॉ. अनुसूया अग्रवाल ने अंग्रेजी साहित्य परिषद के अध्यक्ष बसंती सिदार, उपाध्यक्ष प्रमित साहू, सचिव सुरज प्रकाश वर्मा एवं सह-सचिव अर्चना साहू तथा परिषद के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अनुसूया अग्रवाल ने कहा ‘‘परिषद के गठन से छात्रों में नेतृत्व एवं सेवा के अवसरों का विकास होता है’’। कार्यक्रम में अतिथि के रूप कला संकाय प्रमुख डॉ. रीता पाण्डेय, वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. अजय कुमार राजा, राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ. मालती तिवारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम अग्रवाल, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप बढ़ाई, प्रो. सीमारानी प्रधान, राजेश्वरी सोनी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक आशुतोष पुरी गोस्वामी, अतिथि व्याख्याता नरेश मिरी, जनभागीदारी व्याख्याता  रोशनी ध्रुव एवं एम.ए. अंग्रेजी के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सूरज वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन प्रो. आशुतोष पुरी गोस्वामी नेे किया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news