महासमुन्द

पीसीएस चैंपियन ट्रॉफी का आगाज, खैरमाल मैदान में खेला जा रहा है मैच
07-Nov-2022 3:26 PM
पीसीएस चैंपियन ट्रॉफी का आगाज, खैरमाल मैदान में खेला जा रहा है मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 7 नवंबर।
पीसीएस चैंपियन ट्रॉफी टी- 20 क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन खैरमाल मैदान में रविवार 6 नवंबर को हुआ। जिसमें ओडि़शा की 6 और पीसीएस की 6 चयनित खिलाडिय़ों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन फुलझर? क्रिकेट संघ की एकेडमी समिति, एकेडमी 11, खैरमाल,कलेंडा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। पीसीएस की 6 टीमें जिसमें पीसीएस पूर्व, पश्चिम,उत्तर, दक्षिण, मध्य तथा एकेडमी 11 शामिल हैं। इसी तरह की ओडि़शा की टीमों में जगदलपुर, कुर्मा, खपराखोल, बुड़ाबाहाल, दुबलाबाहल, पाटनागढ़ हैं।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वृंदावति पांडे,  कार्यक्रम के अध्यक्ष कलेंडा सरपंच मिनकेतन पटेल, विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ खिलाड़ी संदेश सिदार भैरोपुर ने मैदान में पूजा अर्चना कर ड्युज गेंद क्रिकेट स्पर्धा को शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए अनुशासन के साथ खेलने की अपील की। प्रतियोगिता का समापन 11 नवंबर को होगा। प्रतिदिन 2 मैच खेले जायेंगे, जो सफेद गेंद से खेला जाएगा। आज उद्घाटन मैच जगदलपुर और पीसीएस 11 दक्षिण के मध्य खेला गया,जिसमें पीसीएस दक्षिण ने 38 रन से जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि पांडे ने कहा कि फुलझर क्रिकेट संघ के कारण आज हजारों क्रिकेट खिलाड़ी एक मंच पर नियम के तहत अनुशासित होकर खेल,खेल रहे हैं। इतने पुराने संस्था का संचालन कितना बेहतर तरीके से हो रहा है, यह पीसीएस के कार्यक्रमो को देखने में मिलता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पटेल ने आयोजन समिति में लगे सभी लोगों  तथा खैरमाल कलेंडा के खिलाडिय़ों की प्रशंसा की।  और खेल को हमेशा खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया।  इस दौरान पीसीएस एकेडमी समिति के संयोजक गिरजा शंकर स्वर्णकार, प्रशासक भीमेशवर साहू, दुखीश्याम भोई, मालिक राम पटेल, आयोजन समिति के अध्यक्ष नुराधन भोई, नीलांचल पांडे, उमाशंकर ध्रुव, रिंकू मिश्रा, मानस सेठ, नवीन बाघ सहित खैरमाल के खिलाड़ी गण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news