महासमुन्द

महासमुंद के 141 समितियों में धान खरीदी जारी आवक बढ़ते ही उठाव को लेकर हलचल तेज
07-Nov-2022 3:33 PM
महासमुंद के 141 समितियों में धान खरीदी जारी आवक बढ़ते ही उठाव को लेकर हलचल तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 नवंबर।
महासमुंद जिले के 141 समितियों में धान खरीदी चल रही है। यहां धान की आवक बनी हुई है। इन समितियों में पहले सप्ताह की खरीदी के एवज में दूसरे सप्ताह से धान की आवक ज्यादा रहने की संभावना है क्योंकि धान की कटाई का काम तेज हो गया है। यदि धान का उठाव अभी शुरू नहीं हुआ तो आने वाले 15 दिनों में उपार्जन केंद्रों में धान जमा होने लगेगा। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर उठाव को लेकर कोई तैयारियां नहीं दिख रही है।

अधिकारिक सूत्रों की मानें तो उठाव के लिए रेशियो भी तय नहीं हुआ है। रेशियो तय होने के बाद ही उठाव शुरू हो पाएगा। प्रशासन की ओर से एक दो दिन में रेशियो तय कर डीओ जारी होने का दावा किया जा रहा है। इस साल एक भी मिलर्स ने अभी तक अनुबंध नहीं कराया है। ऑनलाइन डेटा में अनुबंध की संख्या शून्य है। मिलर विभाग को उठाव के लिए आवेदन दे रहे हैं।  

बीते एक नवंबर से धान खरीदी शुरू होने की वजह से किसान खेतों से धान काटकर खलिहानों में ला रहे हंै और सीधे समिति में बेच रहे हंै। धान में नमी होने के कारण वजन ज्यादा आ रहा है। कहा जा रहा है कि यदि समिति से धान का उठाव जल्द हो जाएगा तो सूखत नहीं आएगा। लेकिन 15 दिन बाद यदि धान का उठाव होता है तो निश्चित तौर पर भारी सूखत आएगा।

विभाग से मिले आंकड़े पर यदि नजर डालें तो 141 समितियों में इस वक्त धान की खरीदी चल रही है। इन समितियों में अब तक 1.65 लाख क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है लेकिन उठाव कहीं से भी नहीं हुआ है। पोर्टल में उठाव शून्य बता रहा है तथा मिलर का पंजीयन भी शून्य है। अधिकारी एक दो दिन में ही उठाव शुरू करने की बात कह रहे हैं। पिछले साल 173 मिलरों ने समितियों से धान का उठाव किया था।

0 इस मामले में राहुल अड्रस्कर, जिला विपण अधिकारी का कहना है कि उठाव को लेकर आज कल में डीओ कटने की तैयारी है। मिलर्स अपना पंजीयन करा रहे हैं। एग्रीमेंट व पंजीयन का काम भी जल्द ही शुरू होगा। उसके बाद ही डीओ जारी होगा। खाद्य विभाग आज सोमवार को रेशियो जिला कलेक्टर को पुटअप करेगा, उसके बाद पंजीयन होते ही डीओ कटेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news