महासमुन्द

रकबा शून्य बताकर टोकन नहीं कट रहा
07-Nov-2022 3:35 PM
रकबा शून्य बताकर टोकन नहीं कट रहा

बरेकेल के150 किसानों समेत आसपास गांवों के किसान तीन-चार दिनों से परेशान

महासमुंद,7 नवंबर। ग्राम बरेकेल के करीब 150 किसान सहित आसपास के ग्रामीण पिछले तीन चार दिन से परेशान हैं। वे टोकन कटाने समिति पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें वहां से रकबा शून्य होने के कारण टोकन नहीं कट रहा हैए कहकर वापस कर दिया जा रहा है। इन किसानों की फसल कटकर घर पहुंच गई हैए लेकिन सॉफ्टवेयर में रकबा शून्य दिखाने के कारण वे अपना धान बेच नहीं पा रहे हैं।

ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को लेकर गांव में बैठक की और पूर्व विधायक डा.विमल चोपड़ा को समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था। उसके बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया। ग्राम बरेकेल के सरपंच प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि पूर्व विधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डा.विमल चोपडा़ के नेतृत्व में कलेक्टोरेट का घेराव करेंगे। इस प्रदर्शन में बरेकेल सहित ग्राम अछोला, भोरिंग, गढ़सिवनी, जोबा, आछोली, तेंदूवाही, कुकराडीह के सभी किसान शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news