महासमुन्द

पटाखे का अवैध परिवहन, साढ़े 9 लाख के पटाखे संग 2 पकड़ाए
11-Nov-2022 3:53 PM
पटाखे का अवैध परिवहन, साढ़े 9 लाख के पटाखे संग 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 11 नवंबर।
ओडिशा बॉर्डर रेहटिखोल के पास बुधवार को अवैध रूप से परिवहन कर रहे पटाखा से भरे एक वाहन को सिघोंड़ा पुलिस व साइबर सेल की टीम को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ओडिशा से सरायपाली की ओर आ रही एक पिकअप वाहन से साढ़े 9 लाख रुपए का अवैध फटाखा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिघोंड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटीखोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 एन डब्ल्यू 3826 में पटाखा का अवैध परिवहन हो रहा है। सूचना पर सायबर सेल व सिघोंड़ा पुलिस छत्तीसगढ़, ओडिशा  बॉर्डर रेहटीखोल के पास पुलिस टीम उक्त संदेही वाहन को नाकेबंदी कर रोका।

वाहन की तलाशी लेने पर पाया कि पूरा वाहन पटाखों से भरा था, जिसका कोई दस्तावेज वाहन चालकों के पास नहीं था, अवैध रूप से पटाखा का परिवहन कर रहे हरीश कुमार सोनकर (32) भाटा गांव रायपुर, केशव राम सोनकर (32) मंदिर पारा भाटा गांव रायपुर को गिरफ्तार कर वाहन से 49 कार्टूनों में भरा फटाखा कीमत 9,56,160 को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news