महासमुन्द

37 कट्टा धान का अवैध परिवहन, धान-पिकअप बरामद
12-Nov-2022 2:33 PM
37 कट्टा धान का अवैध परिवहन, धान-पिकअप बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 नवंबर।
जिले में सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अंतर राज्य व अंतर जिला से आने वाले धान के परिवहन पर अंकुश लगाने बनाई गई जांच चौकियों में कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में चौकी भंवरपुर क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई करते हुए कल 37 कट्टा धान के साथ पिकअप जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में एसपी द्वारा अवैध धान अंतर राज्य व अंतर जिला बिक्री, परिवहन के संबंध में कार्रवाई करने जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में चौकी भंवरपुर में दिनांक 7 नवंबर की रात मुखबिर की सूचना  के आधार पर दबिश देकर धान की अफ रा तफ री करने वाले योगेश कर्ष (30 वर्ष) ग्राम बैंगपाली चौकी बैलाडुला थाना सरसींवा जिला सारंगढ़  बिलाईगझढ़ के कब्जे से पिकअप में लदे 37 कट्टा अवैध धान को ग्राम भंवरचुवा से करनापाली जाने की रोड में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news