महासमुन्द

तुमगांव क्षेत्र के 12 चखना सेंटरों में कार्रवाई
12-Nov-2022 2:42 PM
तुमगांव क्षेत्र के 12 चखना सेंटरों में कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 नवंबर।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे, एसडीओपी मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में अवैध शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैया कराने वालों के विरुद्ध 9 नवंबर को थाना प्रभारी तुमगांव उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान के मार्गदर्शन में अछोला शराब भ_ी के पास कार्यवाही की गई।

जिसमें अछोला निवासी ओमकार धीवर 47 वर्ष, दुकालू राम रात्रे 58  साल,उत्तम धीवर 28 वर्ष,राजेश धृतलहरे 30 साल, राजेन्द्र साहू 36 साल,सुकलाल डहरिया 35 वर्ष,जीवन घृतलहरे 31 वर्ष, अर्जुन घृतलहरे  24 वर्ष,मोहन डहरिया उम्र 29 वर्ष,घासुराम 35 वर्ष,हर प्रसाद यादव 60 वर्ष,जितेन्द्र साहू 30 साल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन पर आरोप है कि ये सभी शराब भ_ी के पास चखना दुकान खोलकर शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करवाते पाए गए हैं। इस सभी के खिलाफ आबकारी एकट के तहत  तहत दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news