महासमुन्द

गुरु नानक जयंती पर निकाली शोभायात्रा
12-Nov-2022 6:30 PM
गुरु नानक जयंती पर निकाली शोभायात्रा

सरायपाली, 12 नवंबर। गुरु नानक जयंती का 553 वॉ प्रकाश पर्व सिख समाज के लोगों के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया, प्रकाश पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी। गुरुद्वारे से लेकर जयस्तंभ चौक तक झालर लाईटों से सजाया गया था, गुरुद्वारे में 3 दिनों तक अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया था, पंच प्यारों की अगुवाई में शाम 5 बजे भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई, जिनका जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों द्वारा उनका स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किये। नगर कीर्तन के दौरान बाहर से आए रागी जत्था के द्वारा आकर्षक करतब दिखाया गया,जिसे देखने शहर उमड़ पड़ा। गुरु नानक जयंती का पर्व सिक्ख समाज के द्वारा 8 नवंबर के स्थान पर शहर में 9नवंबर मंगलवार को मनाया गया. लगभग 15 दिनों पूर्व सुबह प्रकाश पर्व को लेकर निकाली जा रही नगर कीर्तन प्रभात फेरी,प्रकाश पर्व के दिन सुबह गुरुद्वारा से निकली नगर भ्रमण पश्चात पुन: गुरुद्वारा पहुंची जहॉ काफी तादाद में सिक्ख समाज के लोग शामिल हुए।

शाम 5 बजे पंच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाली गई ,जो गुरुनानक चौक, जय स्तंभ चौक, अग्रसेन चौक,उडिय़ा पारा चौक से उडिय़ा पारा होते हुये वापिस गुरुद्वारा पहुंची। सिक्ख समाज द्वारा निकालें शोभायात्रा में फूलों से सुसज्जित वाहन में गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी भी निकली, जिनकी अगुवाई भिलाई से पहुंचे कलाबाजों ने अपनी हैरत अंग्रेज कलाबाजों का प्रदर्शन कर,कर रहे थे, जिन्होंने शोभायात्रा को खुशनुमा बना दिया, उनके करतब को देखने के लिए वाहनों के पहिए थम गए, लोग रोड किनारे वाहन खड़े कर करतब का घंटों लुफ्त उठाते रहे, प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में लंगर का भी आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न समाज के लोग भी पहुंचे और गुरु नानक जयंती की बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news