महासमुन्द

कलेक्टर जांच चौकी पहुंचे, निरीक्षण
13-Nov-2022 2:26 PM
कलेक्टर जांच चौकी पहुंचे, निरीक्षण

किसानों का हाल जाना, पूछी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 नवंबर।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने पिथौरा विकासखंड के तीन धान उपार्जन केंद्र सागुनढाप, परसवानीऔर पेंड्रावन तथा अंतर्राज्यीय जांच चौकी लारीपुर और कटंगतराई का औचक निरीक्षण किया। पड़ोसी राज्य से अवैध रूप से धान की आवक रोकने सीमा पर आवश्यक व्यवस्था का लिया जायजा और तैनात कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश दिए। इस मौक़े पर एसडीएम पिथौरा उमेश साहू, तहसीलदार लीलाधर कंवर, खाद्य निरीक्षक कमल साहू सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने धान उपार्जन केंद्र प्रभारियो को नियमानुसार पंजीकृत किसानों से ही साफ -सूखा धान खरीदी करने  निर्देश दिए तथा कोचियों, बिचौलियों से या किसी अन्य माध्यम से धान नहीं खरीदने के सख्त निर्देश दिए। प्रदेश में धान खऱीदी बीते  1 नवंबर से शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य और जिले के किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र में उपस्थित किसानों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और कुशलक्षेम जाना। उनके साथ बातचीत कर उनसे उपार्जन केन्द्र में आने वाली समस्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में किसानों की पंजीयन संख्या, धान के रकबे की जानकारी, बारदाने की उपलब्धता,कांटा-बांट के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का काम ईमानदारी पूर्वक करना है। खरीदी के बाद ड्रेनेज बनाकर धान को व्यवस्थित रखा जाए।

कलेक्टर निलेश कुमार ने चौकी से अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अन्य राज्यों और कोचियों द्वारा लाए जाने वाले धान पर निगरानी रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि बाहर से धान खपाने की जानकारी मिलती है तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाए। जिले के सीमावर्ती राज्यों  से आने वाले अवैध धान की परिवहन रोकने के लिए विशेष चेकिंग दल गठित किए गए हंै। चेकिंग दल में राजस्व, खाद्य, मंडी बोर्ड, सहकारिता, वन परिवहन सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है ।

उन्होंने निर्देशित किया है कि विशेष चेकिंग दल द्वारा नियमित निगरानी की जाए और अनियमिता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर धान एवं वाहन की जब्ती कर कड़ी कार्रवाई हो। कलेक्टर ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

जिले में पिछले साल की तरह नियमित निगरानी के लिए चेक पोस्ट स्थापित गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोचियों व बिचौलियों द्वारा अवैध धान के भण्डारण, परिवहन व बिक्री करते पाए जाने पर भी सख्त कार्यवाही की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news