महासमुन्द

बड़े टेमरी हाई स्कूल में खाकी के रंग स्कूल के संग
13-Nov-2022 2:28 PM
बड़े टेमरी हाई स्कूल में खाकी के रंग स्कूल के संग

बच्चों को अपराध से दूर रखने संदेश

महासमुंद,13 नवंबर। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के बडेटेमरी हाई स्कूल में बच्चों को अपराध से दूर रखने के उद्देश्य से शिक्षकों को शिविर में महिला आरक्षक अन्नू भोई, बी शैलजा, सामाजिक कार्यकर्ता रायपुर व पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने बाल संरक्षण, बालिका सुरक्षा, सायबर अपराध, मोबाइल का सही उपयोग, गुड टच बैड टच की जानकारी दी। बच्चों को अपराध व  नशा से दूर रखने को जागरूक किया एवं पुलिस पर विश्वास कर समाज से अपराध को दूर करने हेतु पुलिस का सहयोग करने प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में एसडीओपी अभिषेक केसरी, टी आई विनोद नेताम का पूर्ण सहयोग रहा। शिविर के आयोजक जे आर डहरिया, ललित कुमार देवता एवं संकुल समन्वयक वारिश कुमार, प्राचार्य शरद कुमार प्रधानका सहयोग रहा। टीम को मोमेन्टो व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के मार्गदर्शन में बच्चों को अपराध से बचाने के उद्देश्य से आयोजित हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news