महासमुन्द

आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप
13-Nov-2022 2:32 PM
आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप

एसपी को कबाड़  व्यवसायियों ने दिया आवेदन

सरायपाली, 13 नवंबर। आए दिन शंका के आधार पर कबाड़ व्यवसायियों को कुछ लोगों के द्वारा बेवजह परेशान करने व आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने से परेशान होकर कबाड़ व्यवसायियों ने  कबाड़ व्यवसायियों को परेशान ना करने, उनके व्यवसाय में बाधा ना डालने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुंद को आवेदन दिया है।

स्थानीय कबाड़ व्यवसायियों में रिजवान खान, लोचन साव, जय कुमार आदि लोगों ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दिये आवेदन में बताया है कि उनके द्वारा किसानों व व्यापारियों से टूटी-फूटी पुरानी सामग्री जो उनके काम के नहीं होते उसे उनके द्वारा खरीदा जाता है,जिससे बेचने वालों को उनकी रद्दी वस्तुओं के दाम भी मिल जाते हैं, गांव-गांव में जाकर गरीब मजदूर घूम-घूम कर कबाड़ समान जो लोगों के अनुपयोगी होते हैं,उसे खरीदते है,कबाड़ व्यवसाय से व्यापारियों के घर के अलावा कई गरीब मजदूर का घर भी चलता है, अगर उनका व्यवसाय प्रभावित होता है तो पु_ा,प्लास्टिक व अन्य कचरे से नालिया पट जाएगी,जिससे प्रदूषण भी होगा और जनजीवन भी प्रभावित होगा।

आए दिन कबाड़ व्यापारियों को आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने का भी उन्होंने आरोप लगाया है, बेवजह कबाड़ व्यापारियों को परेशान करने की भी बात कही है, कबाड़ व्यापारियों ने बताया कि उनके यहां अगर चोरी के सामान बेचने के लिए कोई आते हैं तो इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को भी दी जाती है, प्रशासन का सहयोग करते है, बावजूद वर्षों से चली आ रही धंधे मैं कुछ लोगों के द्वारा बाधा डालने परेशान करने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है जिसका असर उनके परिवार व कई गरीब परिवार पर भी पड़ रहा है, कबाड़ व्यवसाय को सुचारू रूप से चालू रखने दिशानिर्देश देने,परेशान करने वालों पर लगाम कसने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news