महासमुन्द

धान तौल व हेमाली के नाम पर समितियों में किसानों से लूटने का चल रहा खेल-कामता
13-Nov-2022 3:06 PM
धान तौल व हेमाली के नाम पर समितियों में किसानों से लूटने का चल रहा खेल-कामता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 13 नवंबर।
किसान हितैषी सरकार कहे जाने वाले भूपेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर भले ही 1 माह पहले धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई हो,लेकिन केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग करते हुए धान खरीदी में प्रति बोरा,तौल व हेमाली के नाम पर शासन द्वारा किसानों को लूटने का भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महासमुंद के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महासमुंद के अध्यक्ष कामता पटेल ने राज्य सरकार के द्वारा किसानों को परेशान करने, लूटने व कई तरह से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा धान तौल, सुतली, हेमाली के नाम पर प्रशासनिक व प्रासंगिक राशि समितियों को प्रदान की जाती है, बावजूद राज्य सरकार के इशारे पर चल रहे उपार्जन केंद्र मे किसानों से धान तौल, सुतली, हेमाली के नाम पर प्रति बोरा 2 रू., प्रति क्विंटल 5 रु. लूटने का कार्य चल रहा है। आगे उन्होंने राज्य सरकार के कार्य प्रणाली पर तीखा वार करते हुए कहा कि विगत 2 वर्षों से समितियों द्वारा किए गए धान खरीदी का कमीशन आज पर्यंत तक जमा नहीं हुई है, सेल्समैन अन्य कर्मचारियों का 14 माह का मानदेय न देने, खराब नमी मापक यंत्र देकर किसानों के धान को बेवजह लौटाने, जबकि उसी धान का अन्य नमी मापक यंत्र में चेक करने पर ज्यादा नमी न होने की बात कही है।

वहीं समितियों द्वारा बिना अस्थाई कनेक्शन लिए चोरी की बिजली से उपार्जन केंद्रों को जगमगाने का भी आरोप लगाते हुये कहा कि उक्त चोरी किए गए उपार्जन केंद्र के कनेक्शन का भार भोले-भाले किसानों और ग्रामीणों को अधिक बिजली बिल के रूप में देकर चुकाना पड़ेगा।

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल में कभी किसानों से सुतली, हेमाली के नाम पर किसानों से पैसे की मांग नहीं की गई,जबकि उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, विगत वर्ष जहां किसान बारदाना की कमी को लेकर परेशान थे और इस वर्ष शुरुआत से ही किसान धान वापस लौटाने, प्रति क्विंटल 5 रु. काटने से परेशान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news