महासमुन्द

निर्माण कार्यों का संसदीय सचिव द्वारिकाधीश ने किया भूमिपूजन
13-Nov-2022 6:57 PM
निर्माण कार्यों का संसदीय सचिव द्वारिकाधीश ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 13 नवंबर। बागबाहरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 7 व 8 में सीसी रोड तथा वार्ड क्रमांक 6 में बनने वाले बी टी रोड का भूमिपूजन संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में  हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल  ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु महानंद,गणेश शर्मा उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम की शुरुआत पृथ्वी पूजन से हुई तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने परंपरा अनुसार विधिवत तरीके से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी।

इस दौरान प्रमुख रुप से पार्षद हेमिन ठाकुर पार्षद, आसाराम बांधे विधायक प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, एल्डरमैन देवेश साहू, जीवन बाला शर्मा, राजेश सोनी, ताम्रध्वज बघेल, मोतीलाल जगवानी, रामानंद यादव, नेहरु साहू, पुखराज साहू, दिनेश मोगरे कुमारी दुर्गा सागर, मयंक शर्मा, जानकी निषाद, सीएमओ भूपेश दीवान, उप अभियंता श्रीमती मनीषा यादव, मोहन कुलदीप, एडिशन ठाकुर, हेम सिंह नायक, गोलू जैन, जावेद कुरेशी, मिथुन, अमीर, नरेश ठाकुर, सुरेंद्र यादव,  हरीश जैन ,प्रवीण यादव, पोखन महानंद, खोमेश साहू, राजू चंद्राकर, करतार नायक, तूफान दीवान, किशोर सोनवानी, पूनम दास मानिकपुरी, भक्त राम मांझी, हरिशंकर यादव, डेमन ठाकुर, इमरान खान, लाला चक्रधारी, रूपेश साहू, लक्ष्मी नारायण धुरू, राजू ठाकुर, राधिका निषाद, रत्ना साह,ू अनुराग साहू, पीकू राम साहू, बंधु ध्रुव, श्रीमती रुकमणी साहू, डेमन साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण नगर पालिका परिषद बागबाहरा में निवास करने वाले नगरवासी तथा कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

ज्ञात हो कि17 लाख 28 हजार रुपए की लागत से नवनीत सलूजा के घर के पास से गायत्री मंदिर रोड तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा वहीं वार्ड क्रमांक 6 में वार्ड क्रमांक 6 में 28 लाख 25 हजार रुपए की लागत से अशोक होटल से लालपुर तक बीटी रोड का निर्माण कार्य संपन्न होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news