महासमुन्द

मेगा कैम्प के माध्यम से विभिन्न विभागों की हितग्राही मूल्क योजनाओं में 250 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया
14-Nov-2022 3:21 PM
मेगा कैम्प के माध्यम से विभिन्न विभागों की हितग्राही मूल्क योजनाओं में 250 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 नवंबर।
विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज आमजनों में विधिक जागरूकता लाने हेतु मेगा जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया है। मेगा कैम्प मुख्य आतिथ्य जिला  एवं सत्र न्यायधीश महासमुंद श्री भीष्म प्रसाद  पांडेय में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि.  प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री लीलाधर सारथीए  न्यायधीश पॉक्सो कोर्ट श्रीमती  योगिता वासनिकए न्यायधीश फैमिली कोर्ट श्री रामजीवन देवांगन थे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसण्आलोक ने अतिथियों का  स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य गीत से हुआ। सबेरे  जिला न्यायालय महासमुंद परिसर से विधिक जागरूकता के संबंध में न्यायालयीन अधिकारी.कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों द्वारा विधिक जागरूकता थीम पर अधारित शहर में  बाईक भ्रमण लोगों को क़ानून व अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

मेगा कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजना जैसे कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों को दी जाने वाली सहायता राशिए पीडि़त क्षतिपूर्ति योजनाए मनरेगा भुगतानए अकाशाीय बिजली,सर्पदंश,सडक़ दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीडि़तों को प्रदाय की जानी वाली सहायता एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई।    

मुख्य आतिथ्य जिला  एवं सत्र न्यायधीश महासमुंद श्री भीष्म प्रसाद  पांडेय  ने  विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब, मजदू र,शोषित, वंचित समाज से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अब न्याय के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। जिसके लिए सभी लोगों को नालसा के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी रखना अति आवश्यक है। जिससे आप जिला स्तर पर स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के शरण में आकर न्याय पा सकें। इसके लिए सभी लोगों को सबसे पहले कानून के प्रति जागरूक होना होगा। तभी नालसा के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में जान पाएंगे। जब तक लोग कानून को लेकर जागरूक नहीं होंगे, तब तक नालसा योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।  

ऐसे  केम्प का उद्देश्य है कि आप पूरी तरीके से कानून को लेकर जागरूक होकर और अपने हक और अधिकार के तहत न्याय पाएं ।
उन्होंने बिहान दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों के लगाए गए  स्टाल का अवलोकन किया। सीईओ श्री एसण्आलोक ने उत्पादित सामग्रियों और बिहान महिला समूह द्वारा निर्मित की जा रही सामग्रियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैम्प में बताया गया कि ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें किसी भी शासकीय योजना का लाभ पाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो रही है ।वह अपनी  शिकायतें नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं न्याय एप के माध्यम कर सकते है।  शिकायतों का निराकरण जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा।   

मुख्य अतिथि  मेगा कैम्प में राजस्व,महिला एवं बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, श्रम विभाग,वन विभाग, कृषि, उद्यानिकी आदि विभागों के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान कर विभागीय योजनाओं से संबंधित हितग्राहियों को सामाग्री भी वितरित की। जिसमें क्रमश समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को मोटाईज्ड टायसायकलए श्रवण यंत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 18 हितग्राहियों को राशि व प्रमाणपत्रए समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 23 हितग्राही,7 हितग्राहियों को नि:शक्तजनों को ट्रायसिकल वितरण,कृषि विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को मसूर मिनी कीट ,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 18 हितग्राहियों को सुपोषण टोकरी, मछली पालन विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को आईसबाक्स तथा जाली,49 हितग्राहियों को एनआरएलएम बैंक ऋण स्वीकृति पत्र वितरण जनपद पंचायत द्वारा 22 हितग्राहियों को मृत्यु प्रमाण पत्रए मनरेगा अंतर्गत 58 हितग्राहियों को मनरेगा जाब कार्ड,10 हितग्राहियों को मनरेगा में मातृत्व भत्ता एवं नगर पालिका परिसद महासमुंद द्वारा 4 हितग्राहियों को मृत्यु तथा 3 हितग्राहियों को खाद्यान्न सहायता योजना अंतर्गत राशन कार्ड का वितरण किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news