महासमुन्द

कौंवाझर में होगा सामुदायिक भवन का निर्माण
14-Nov-2022 3:31 PM
कौंवाझर में होगा सामुदायिक भवन का निर्माण

संसदीय सचिव ने किया निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 नवंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत कौंवाझर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने से विभिन्न आयोजनों में ग्रामीणों को सहूलियत हो सकेगी। शनिवार की शाम ग्राम  पंचायत कौंवाझर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर,ए जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, अरुण चंद्राकर, मानिक साहू मौजूद थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। बाद इसके विधिवत पूजा.अर्चना कर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य कराना उनकी पहली प्राथमिकता रही है।

इसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यहां काफी दिनों से सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। जिस पर इसके लिए स्वीकृति दिलाई गई। सामुदायिक भवन निर्माण से लोगों को विवाह समारोह के साथ.साथ विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में इसका उपयोग कर सकेंगे।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों का साल.श्रीफल से सम्मानित किया।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए गठित राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रचनात्मक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाई जा रही है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत कौंवाझर में बुजूर्गों का सम्मान किया गया  है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news