महासमुन्द

संसदीय सचिव-कलेक्टर ने देर शाम तुमगांव ओवरब्रिज का किया निरीक्षण, शीघ्र सौगात की उम्मीद
15-Nov-2022 3:09 PM
संसदीय सचिव-कलेक्टर ने देर शाम तुमगांव ओवरब्रिज का किया निरीक्षण, शीघ्र सौगात की उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 नवंबर
। शहर के तुमगांव रेल्वे क्रासिंग के पास बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य द्रुत गति से जारी है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर और कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर यथासंभव शीघ्र ही कार्य पूरा करने आवश्यक निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि जल्द ही ओवर ब्रिज की सौगात क्षेत्रवासियों को मिल सकती है।

रविवार की शाम संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ओवर ब्रिज में चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सेतु विभाग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। फिलहाल डामरीकरण का कार्य चल रहा है।  हाल ही में यहां मास्टिक एलफ ास्ट की परत चढ़ाने का काम पूरा किया गया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, दिलीप चंद्राकर, आर्यन गिलहरे सहित सेतु विभाग के अधिकारी शरद नायर आदि मौजूद थे।

सोमवार की देर शाम कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने भी इस ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे सडक़ निर्माण का जायज़ा लिया और कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उनके साथ सेतुनिगम के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की सभी प्रक्रियाओं को तय नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। ताकि जल्द से जल्द जिले की जनता ख़ासकर तुमगांव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने-जाने वालों को सरल, सुगम मार्ग मिले।  कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में रेलवे फाटक बंद के कारण जाम की स्थित बन जाती है। रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से उन्हें इससे निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी। इसलिए सडक़ निर्माण संबंधी कार्य को जल्द निपटाएं। मालूम हो कि तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बनजाने से महासमुंद की कऱीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी।
ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है। जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news