महासमुन्द

बाल दिवस पर आनंद मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
15-Nov-2022 3:37 PM
बाल दिवस पर आनंद मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 नवंबर।
बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में प्राचार्य अमी रूफस के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आनंद मेले का शुभारंभ शाला विकास समिति के अध्यक्ष खिलावन बघेल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विजय बघेल, पार्षद मीना वर्मा ने फ ीता काटकर किया। इस अवसर पर खिलावन बघेल ने छात्रों को बाल दिवस की बधाई देते हुए खूब पढ़ो खूब बढ़ो का संदेश दिया। 

आनंद मेला में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध स्टॉल लगाया गया जिसमें पानी पूरी, भेल, खस्ता चाट, पोहा, समोसा, इडली, दही बड़ा, मोमोस, चाय, सेंडविच, ढोकला, गुलाब जामुन, पपड़ी चार्ट, नड्डा चाट पकोड़ा, हाउजी, कस्टर्ड, दही कचौड़ी, कूपन गेम, रिंग थ्रो आदि रखा गया। आनंद मेले का लुत्फ अतिथियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने जमकर उठाया। छात्रों की सुविधा के लिए कूपन काउंटर बनाया गया था। कूपन क्रय कर अतिथियों एवं छात्रों ने आनंद मेला में उपयोग किया। बचत की भावना, छात्रों को विविध व्यवसाय की ओर जोडऩे के लिए, छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

प्राचार्य अमी रूफस ने बाल दिवस केे अवसर पर सभी छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र परिषद के प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल, हेड गर्ल पूनम ध्रुव, गल्र्स सेल इंचार्ज तोषिका भोषले, डिसीप्लीन इंचार्ज रिद्वीमा जोशी, मोम्मद अरशद खान, हेल्थ एण्ड हाइजिन इंचार्ज चन्द्रशेखर साहू, सौम्या राठी, स्पोट्र्स इंचार्ज में तोषिका सिन्हा, गौरव साहू, कल्चरल इंचार्ज मोनिषा साहू, आयुया यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत जलेबी दौड़ बालक वर्ग में कक्षा पहिली में प्रथम स्थान पर नागेश्वर गड़ा, द्वितीय स्थान पर डिगेश खूंटे, तृतीय स्थान पर अभी गुप्ता, कक्षा दूसरी में जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान पर दीपांशु चन्द्राकर, द्वितीय स्थान पर चित्रांश वर्मा, तृतीय स्थान पर कुणाल चन्द्राकर रहे। इसी प्रकार कक्षा दूसरी बालिका वर्ग में  प्रथम स्थान पर जीनल जीनस, द्वितीय स्थान पर मायशा शेख, तृतीय स्थान पर योगिता निषाद कक्षा पहिली में प्रथम स्थान पर अन्वी, द्वितीय स्थान पर छाया, तृतीय स्थान पर खुशी महानंद रहे। इसी प्रकार चम्मच रेस के अंतर्गत प्रथम स्थान पर श्रेया द्विवेदी एवं श्रेया खडतकर, द्वितीय स्थान पर गुंजारानी ठाकुर, तृतीय स्थान पर सौम्यता निराला, बोरा दौड़ा प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर दक्ष थापा, द्वितीय स्थान पर प्रतीक टंडन, स्लो सायकल रेस में प्रथम स्थान पर प्रतीक चन्द्राकर, द्वितीय स्थान पर जितेन्द्र पांडेय, तृतीय स्थान पर भानू प्रताप साहू रहे। 

सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अनमोल मन्नाडे, द्वितीय स्थान पर पार्थ चन्द्राकर, तृतीय स्थान पर लेखिका कन्नौजे रहे। छात्रों को प्रोत्साहित करने में संस्था के सभी शिक्षकों ने योगदान दिया। 

इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा रंगोली चाचा नेहरू को याद करते हुए आकर्षक रंगोली बनाया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, पूर्व माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक अनिता दवे, प्राथमिक विभाग के प्रधान पाठक रूपा पांडेय, व्याख्याता गोसाईराम टांडेकर, शिवा कोटेश्वरम्मा, विकास यादव, डॉ. शशबीर कौर संधु, मितेश शर्मा, डी.बसंत साव, नेहा दुबे, हीरालाल जोशी, रंजीत सिंह रूपराह, तृषा शर्मा, दिव्येश वाणी, योगिता ठाकुर, हेमलाल चक्रधारी, राधिका शर्मा, रवि ठाकुर, मदन कौशिक, शनिदेव सिंह ठाकुर, क्रीति थवाईत, कल्याणी सोनकर, आकांक्षा भोई, मधु साहू, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, हर्ष कुमार परमार, ़ऋतुराज देवांगन, सुरेश यादव, अंजू चन्द्राकर, मनीषा कन्नौजे, तेजेश्वरी साहू, मोहन कन्नौजे, झम्मन साहू, प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे। कार्याक्रम का संचालन गोसाईराम टांडेकर, विकास यादव, डॉ. शशबीर कौर संधु ने बारी-बारी से किया आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे ने किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news