महासमुन्द

महासमुंद डाइट में छात्राध्यापकों ने बिखेरी कला-संस्कृति की छटा
15-Nov-2022 4:09 PM
महासमुंद डाइट में छात्राध्यापकों ने बिखेरी कला-संस्कृति की छटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 नवंबर।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में कला शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्य मीना पाणिग्राही, सहायक प्राध्यापक अरुण प्रधान के सिंग के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर प्रथम एवं द्घितीय वर्ष के छात्राध्यापकों द्वारा समूह में विभाजित होकर छग के समस्त जिलों की कला एवं संस्कृति का जीवंत झांकी प्रस्तुत किया। जिसे सभी ने खूब सराहा।

पश्चात छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुये प्राचार्य मीना पाणिग्राही सहायक प्राध्यापक, अरुण प्रधान ने कहा कि डाइट के छात्राध्यापकों में अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई है। इस तरह के आयोजन से इनकी प्रतिभाओं में और ज्यादा निखार पैदा होगा। उन्होंने कहा कि छग के समस्त प्रशिक्षण संस्था्रों में अलग पहचान बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से उडिया गीत पर आधारित नृत्य संदेश, सरहुल नृत्य, पंथीनृत्य, सुआ नृत्य, रीलो नृत्य प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम कला शिक्षा एवं सेवा पूर्व प्रकोष्ठ प्रभारी व्याख्याता संतोष साहू के निर्देशन एवं साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता टेकराम सेन के विशेष मार्गदर्शन में आहुत हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम के लिये व्याख्याता राजेश चंद्राकर, उमा देवी शर्मा, अमरदास कुर्रे, प्रकाश प्रधान, कमलेश पाण्डे समेत सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की सफलता में विभा पटेल, दीक्षा चंद्राकर, योगिता चंद्राकर,  स्वाति जगत, मोनिका पटेल आदि का सहयोग रहा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news