महासमुन्द

महासमुंद वेडनर स्कूल में बाल दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं
16-Nov-2022 4:28 PM
महासमुंद वेडनर स्कूल में बाल दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं

महासमुंद,16 नवंबर। महासमुंद वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाला में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत शाला के प्राचार्य रेव्ह.फ ादर देवानंद बाघ के उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि विलक्षण प्रतिभा हमेशा उत्कृष्ट मुकाम हासिल करती है। सैकड़ों विद्यार्थियों में ऐसे कुछ बच्चे ही होते हैं जो बेहतर मुकाम हासिल कर समाज में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करते हैं। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समस्त बच्चों को उनके आदर्शों के अनुरूप चलने की अपील। तत्पश्चात नन्हे.-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान धारण कर मंच में अपनी प्रतिभाएं प्रस्तुत की। बच्चों ने अपनी संस्कृति की झलक दिखलाते हुए फैंसी ड्रेस कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति भी दी। इसी क्रम में आयोजित रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड, बुके, सलाद डेकोरेशन, बेस्ट आउट ऑफ  वेस्ट, फ ायरलैस कुकिंग आदि स्पर्धा में बच्चों ने हिस्सा लिया। समस्त कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रभार हुमैरा जबीन के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर शाला के शिक्षक अवनीश वाणी, प्रकाश तिवारी, विनय गुप्ता, कल्पेश जोशी, अवनीश श्रीवास्तव, हारून मसीह, भईयालाल श्रीवास, मोहित,रोशन,मिताली जैन, वढ़ेरा मैम, अमिता गुप्ता के अलावा स्कूल के समस्त स्टाफ प्रमुख रूप से शामिल हुए।   

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news